श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज के संन्यास लेने के कुछ देर बाद ही टीम का ऐलान किया गया। वनडे और टी20 टीम की घोषणा की गई है। इसमें हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को कप्तान नियुक्त किया गया है।बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए कहा कि ऑल इंडिया सलेक्शन कमेटी ने बुधवार को मीटिंग में महिला टीम का चयन किया। श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके अलावा इतने ही एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे। टी20 सीरीज का आगाज 23 जून से होगा।भारतीय टी20 टीमहरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव।भारतीय वनडे टीमहरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह , तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल।इससे पहले भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान मिताली राज ने खेल को अलविदा कह दिया। अपने 23 साल लम्बे करियर पर मिताली ने विराम लगाने का निर्णय लिया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दस हजार से भी ज्यादा रन बनाए थे। मिताली राज वर्ल्ड क्रिकेट में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उनके आंकड़े बोलते हैं। भारतीय टीम की लम्बे समय तक मिताली ने कप्तानी की। दो बार उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला।BCCI Women@BCCIWomenNEWS - The All-India Women’s Selection Committee met on Wednesday to pick the squads for India’s upcoming tour of Sri Lanka. India will play three T20Is beginning June 23rd and as many ODIs in Dambulla and Kandy respectively.69839NEWS 🚨- The All-India Women’s Selection Committee met on Wednesday to pick the squads for India’s upcoming tour of Sri Lanka. India will play three T20Is beginning June 23rd and as many ODIs in Dambulla and Kandy respectively.मिताली के संन्यास के कुछ घण्टों बाद ही बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया। देखना होगा कि उनकी अनुपस्थिति में अब टीम इंडिया का प्रदर्शन वनडे और टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहेगा। हरमनप्रीत कौर के कन्धों पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी।