'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के',भारतीय महिला टीम ने U19 वर्ल्ड कप का जीता खिताब; सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने जीता अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप (Photo Credit_Getty)
भारतीय टीम ने जीता अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप (Photo Credit_Getty)

Indian Team U19 World Cup Win Social Media Reaction: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के उतरने का इंतजार कर रहे भारतीय क्रिकेट फैंस का सीना रविवार को गर्व से चौड़ा हो गया। जब भारतीय महिला क्रिकेट की यूथ ब्रिगेड ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम कर लिया है। मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम को आसानी से 9 विकेट से मात दी।

Ad

आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे एडिशन में टीम इंडिया की यूथ ब्रिगेड ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और एकतरफा अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। इस खिताबी जंग में सुपरसंडे को उनका सामना दक्षिण अफ्रीका की यूथ महिला ब्रिगेड से हुआ। जहां भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने यहां भी एकतरफा अंदाज में मैच को अपने नाम कर लिया और पूरे देशवासियों को गौरवान्वित कर दिया है।

Ad

भारत महिला टीम ने जीता अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप

भारत और दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 महिला टीमों के बीच खेले गए इस खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। लेकिन टीम इंडिया की लड़कियों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को 20 ओवर में सिर्फ 82 रन के स्कोर पर ही ढेर कर दिया। जिसके बाद भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने 11.2 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लगातार दूसरी बार अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।

भारतीय अंडर-19 महिला टीम की जीत के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

टीम इंडिया की लड़कियों के शानदार प्रदर्शन के बाद और ट्रॉफी जीत पर पूरे देश से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस हमारी यूथ ब्रिगेड को खूब सलाम कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कैसा है इस जीत के बाद सोशल मीडिया रिएक्शन।

Ad
Ad

(हमारी युवा महिलाओं द्वारा इतना प्रभावशाली प्रदर्शन)

Ad

(म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के)

Ad

(शानदार लड़कियों, आपने हमें गौरवान्वित किया! बधाई हो)

Ad

("इतिहास रच दिया गया! भारतीय महिला अंडर-19 टीम को टी-20 विश्व कप जीतने पर बधाई! भारतीय क्रिकेट के लिए गौरव का पल!")

Ad

(महिला अंडर-19 टी-20 में भारत की जीत अविस्मरणीय!)

Ad

(2025 हमारा है बधाई टीम इंडिया)

Ad

(बधाई हो टीम इंडिया)

(बधाई हो लड़कियों, बधाई हो इंडिया)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications