विदेश में हुए अपमान से तिलमिलाया भारतीय कोच, नहीं करना चाहता भारत में काम; स्वदेश लौटने की जताई इच्छा 

Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

Baek Woong Ki wants to go back to South Korea: पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympic 2024) के लिए भारतीय ओलिंपिक संगठन ने जो दल तैयार किया है, उसमें आर्चरी के कोरियाई कोच बेक वोंग को शामिल नहीं किया गया है। वोंग पेरिस में होने वाले ओलिंपिक खेलों में भारत की आर्चरी टीम के साथ नहीं होंगे। संगठन के इस फैसले से वोंग नाखुश हैं और वो इसे अपना अपमान मान रहे हैं। अब वह चाहते हैं कि उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे ना बढ़ाया जाए। इसके अलावा वोंग अपने स्वदेश साउथ कोरिया भी लौटना चाहते हैं।

Ad

बता दें कि वोंग इससे पहले टीम के मारसेली में थे, वहां आर्चरी खिलाड़ी आगामी इवेंट के लिए अपनी तैयारी में जुटे हुए थे। इसके बाद भारतीय तीरंदाजी दल पेरिस रवाना हो गया और वोंग भी मौजूदा समय में पेरिस में ही हैं। वह अपने एक्रेडेशन कार्ड के इंतजार में थे। लेकिन अब आर्चरी संगठन ने उन्हें भारत वापस लौटने का आदेश दिया है। इस बात से वोंग बिल्कुल भी खुश नहीं है।

आर्चरी की दुनिया में बेक वोंग हैं एक बड़ा नाम

बेक वोंग आर्चरी की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं। उनकी कोचिंग में 2012 में लंदन में दक्षिण कोरिया ने आयोजित हुए ओलिंपिक खेलों में दो गोल्ड मेडल जीतने में सफलता हासिल की थी। वहीं, वोंग ने यह सवाल भी उठाया है किअगर उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाना है तो उन पर निवेश करने का क्या फायदा है।

गौरतलब हो कि वोंग का कॉन्ट्रैक्ट ओलिंपिक के बाद 30 अगस्त को खत्म हो जाएगा। कोरियाई कोच अब अपने करार को आगे बढ़ाने के इच्छुक भी नहीं हैं। वह अपना करार खत्म होने के बाद अपने देश साउथ कोरिया वापस लौटना चाहते हैं।

मैं टीम को पेरिस में ओलिंपिक मेडल जिताने के लिए तैयार कर रहा था- बेक वोंग

वोंग के हवाले से हिंदुस्तान टाइम ने लिखा है कि मैं टीम को पेरिस में होने वाले खेलों में भारत की आर्चरी टीम को गोल्ड मेडल जिताने के लिए तैयार कर रहा था। मेरे मुताबिक मुझे हटाकर दूसरे विदेशी कोच को टीम का हिस्सा बनाना एक गलत फैसला है। आर्चरी टीम के मेगा इवेंट में गोल्ड जीतने का बेहतीन मौका था। मैं टीम के साथ नहीं रह पाऊंगा, जो कि दुख की बात है। मैं उन्हें सिर्फ मैसेज के जरिए बता पाऊंगा कि उन्हें क्या करना है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications