Sanju Samson and his wife Charulatha Ramesh Love story: भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन क्रिकेट के मैदान पर जितने गंभीर और शांत दिखते हैं, रियल लाइफ में उसके बिल्कुल विपरीत हैं। संजू सैमसन अपनी वाइफ चारुलता के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और एक परफेक्ट पति के किरदार में बिल्कुल फिट बैठते हैं।वहीं संजू सैमसन की पत्नी चारुलता की बात करें तो खूबसूरती के मामले में वह बॉलीवुड अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं, लेकिन चारुलता लाइमलाइट से थोड़ा दूर रहना पसंद करती हैं। चारुलता एक उद्यमी के रूप में काम कर रही हैं। इसी कड़ी में आपको संजू सैमसन और उनकी पत्नी की लवस्टोरी के किस्से के बारे में बताएंगे।मास्टर्स में डिग्री हासिल कर चुकी हैं चारुलतासंजू सैमसन की पत्नी चारुलता केरल से ताल्लुक रखती हैं। वह तिरुवनंतपुरम की रहने वाली हैं। बता दें कि संजू सैमसन भी केरल के रहने वाले हैं। चारुलता ने अपनी स्कूली शिक्षा तिरुवनंतपुरम से की है और मार इवानियोस कॉलेज से रसायन विज्ञान में स्नातक विज्ञान की डिग्री ली है। इसके बाद चारुलता ने ह्यूमन रिसोर्सेज में मास्टर्स डिग्री भी हासिल की है। चारुलता पेशे से एक उद्यमी हैं। View this post on Instagram Instagram Postऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरीसंजू सैमसन और चारुलता ने तिरुवनंतपुरम के मार इवानियोस कॉलेज में एक साथ पढ़ाई की थी। सैमसन इसी कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में बीए कर रहे थे और चारुलता भी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थीं। चारुलता को देखते ही संजू सैमसन उनपर दिल हार बैठे थे। चारुलता से बात करने के लिए संजू सैमसन ने उन्हें फेसबुक पर फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी थी। चारुलता ने भी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली थी और दोनों के बीच थोड़ी बहुत बात होना शुरू हो गई थी।धीरे- धीरे यह बातें प्यार में बदल गईं और दोनों ने एक- दूसरे के साथ रहने का निर्णय कर लिया। बता दें कि संजू और चारुलता ने एक- दूसरे को पांच साल डेट किया। तब तक दोनों ने ही अपने रिश्ते को दुनिया से छिपाए रखा। 22 दिसंबर 2018 को कोवलम में एक छोटे समारोह में उनकी शादी हुई थी। एक शो के दौरान संजू ने अपने रिश्ते को लेकर कहा था कि चारुलता के साथ तस्वीर पोस्ट करने के लिए पांच साल इंतजार किया था।