Most Centuries in Champions Trophy for India: क्रिकेट वर्ल्ड में पिछले कुछ सालों से हर साल कोई ना कोई बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है। जिसमें पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस साल एक और बड़ा टूर्नामेंट खेला जाएगा। जहां अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी होने जा रही है। हाइब्रिड मॉडल के तहत ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। जिसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।चैंपियंस ट्रॉफी करीब 8 साल के बाद वापसी कर रही है। जिसमें एक बार फिर से टीम इंडिया पर नजरें होंगी। भारतीय टीम के लिए इस टूर्नामेंट का इतिहास शानदार रहा है, जहां भारत के कई बल्लेबाजों ने अपनी कमाल की परफॉरमेंस दी है। जिसमें कई शतक भी लगे हैं। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने इस टूर्नामेंट में लगाए हैं शतक।6. सचिन तेंदुलकर- 1 शतकभारतीय टीम के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भारत के लिए हर रिकॉर्ड में खास स्थान रखते हैं। इसी तरह से उनके नाम चैंपियंस ट्रॉफी में भी शतक बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने इस इवेंट में 16 मैच में 1 शतक लगाया है।5. रोहित शर्मा- 1 शतकटीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा अब भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में भी कप्तानी करेंगे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने करियर में कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें 1 शतक लगाने में सफल रहे हैं।4. वीरेन्द्र सहवाग- 1 शतकभारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग एक बड़े बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में जलवा दिखाया है। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सहवाग के नाम 10 मैच की 10 पारी में 1 शतक है।3.मोहम्मद कैफ- 1 शतकटीम इंडिया के पूर्व दिग्गज फील्डर रहे मोहम्मद कैफ का नाम भारतीय क्रिकेट में उनकी फील्डिंग के लिए खास जाना जाता था। कैफ मैदान में अपनी चीते सी फुर्ती के साथ ही कई अहम मौकों पर कमाल की बल्लेबाजी के लिए भी याद किए जाते हैं। मोहम्मद कैफ ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और 8 मैच में 1 शतक लगाने में सफल रहे।2.सौरव गांगुली- 3 शतकभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपनी कप्तानी के लिए जाने जाते थे। इनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने सफलता के नए आयाम को हासिल किया। इसके अलावा सौरव गांगुली ने बल्ले से भी खूब धूम मचायी है। दादा ने अपनी बल्लेबाजी से पूरे करियर में खास छाप छोड़ी। जिसमें उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी धमाकेदार बल्लेबाजी की है। सौरव गांगुली के बल्ले से चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैच की 11 पारियों में 3 शतक लगाए।1. शिखर धवन- 3 शतकभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आईसीसी टूर्नामेंट्स का बल्लेबाज माना जाता था। इस स्टार बल्लेबाज ने आईसीसी के बड़े इवेंट्स में काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। जहां वर्ल्ड कप के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भी शिखर धवन का बल्ला खूब बोला है। मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर रहे इस टूर्नामेंट में शिखर धवन के बल्ले से सबसे ज्यादा शतक निकले हैं। उन्होंने 10 मैच खेले, जिसमें 3 शतक लगाए।