"मेरे जीवन में बड़ी भूमिका निभाई है" - एमएस धोनी और सौरव गांगुली की भारतीय कप्तान ने की जमकर तारीफ

हरमनप्रीत कौर ने सौरव गांगुली और एमएस धोनी को लेकर अहम बातों का जिक्र किया
हरमनप्रीत कौर ने सौरव गांगुली और एमएस धोनी को लेकर अहम बातों का जिक्र किया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने भारत के दो दिग्गज कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की जमकर तारीफ की है। उनके मुताबिक, इन दोनों ने कप्तानी के मामले में उनके जीवन में अहम भूमिका निभाई है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप खेलने को पहुँच चुकी है, जहाँ टीम की नजर पहली बार इस ट्रॉफी को जीतने पर होगी।

Ad

हरमनप्रीत कौर को पहले टी20 का कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन पिछले साल मिताली राज के संन्यास के बाद, उन्हें तीनों प्रारूपों में भारत का कप्तान बना दिया गया। उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को पिछले साल उसी के घर पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए हरमनप्रीत ने कहा कि वह भारतीय टीम की कप्तानी कैसे करती हैं, इसमें दोनों पूर्व कप्तान धोनी और गांगुली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा,

एमएस धोनी, हम जानते हैं कि वह मैदान पर कितने चतुर थे। आज अगर आप उनके (धोनी के) पुराने मैच वीडियो देखेंगे तो भी आप उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं। मैंने सौरव गांगुली और एमएस धोनी से बहुत कुछ सीखा है। मैं हमेशा छोटी-छोटी चीजें उठाने की कोशिश करती हूं जो मैदान पर मेरी और टीम की मदद कर सकती हैं। जब हम कप्तानी के बारे में बात करते हैं तो उन्होंने मेरे जीवन में एक बड़ी भूमिका निभाई है।

गांगुली ने खिलाड़ियों का समर्थन किया और ड्रेसिंग रूम का माहौल बदला - हरमनप्रीत कौर

उन्होंने कहा कि वह दोनों पूर्व कप्तानों के अपनी टीमों का नेतृत्व करने के तरीके का अनुसरण करती हैं, उन्होंने कहा कि वह प्रशंसा करती हैं कि गांगुली ने अपने खिलाड़ियों का समर्थन कैसे किया और चेंजिंग रूम में माहौल बदल दिया। हरमनप्रीत ने कहा,

जिस तरह से उन्होंने टीम का नेतृत्व किया, वह कुछ ऐसा है जिसका मैं वास्तव में पालन करती हूं। जब सौरव टीम का नेतृत्व कर रहे थे, तब भारतीय पुरुष क्रिकेट बढ़ रहा था। जिस तरह से वह (सौरव) माहौल (ड्रेसिंग रूम में) बदल रहे थे और खिलाड़ियों पर भरोसा और समर्थन कर रहे थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications