भारत को लगा तगड़ा झटका, कप्तान चोट के कारण मैच से बाहर; सामने आया बड़ा अपडेट 

India v South Africa - Women
India v South Africa - Women's ODI: Game 3 - Source: Getty

Harmanpreet Kuar injury: भारतीय महिला टीम अपने घर पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है, जिसमें उसका सामना वेस्टइंडीज से हो रहा है। इस सीरीज की शुरुआत भारत ने जीत के साथ की थी, वहीं दूसरा मैच आज (17 दिसंबर) को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस गंवा दिया और पहले बल्लेबाजी का मौका मिला है। हालांकि, टॉस के समय नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर नजर नहीं आईं, जिससे सभी को हैरानी हो गई। वहीं कुछ देर बाद, बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि हरमनप्रीत चोट के कारण मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थीं।

Ad

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20I से बाहर हुईं हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में हिस्सा लिया था और उसमें 11 गेंदों में एक चौके की मदद से नाबाद 11 रन बनाए थे। मैच को भारत ने 49 रन से अपने नाम किया था। हालांकि, अब दूसरे टी20 से हरमनप्रीत कौर के बाहर होने की जानकारी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर दी। बीसीसीआई ने X पर ट्वीट करते हुए बताया कि हरमनप्रीत को पहले मैच में चोट लग गई थी, इसलिए वह दूसरे टी20 में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थीं।

बीसीसीआई ने ट्वीट में लिखा,

"वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय हरमनप्रीत कौर के घुटने में चोट लग गई थी। इसलिए, वह दूसरे टी20 में चयन के लिए अनुपलब्ध हैं।"
Ad

बता दें कि भारतीय टीम ने हरमनप्रीत कौर के अनुपलब्ध होने के कारण अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। उनकी जगह राघवी बिस्ट को मौका मिला है, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ए के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वह अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रही हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए भारतीय प्लेइंग 11

स्मृति मंधाना (कप्तान), उमा छेत्री, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, सजीवन सजना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications