Rohit Sharma On ODI Format Future: क्रिकेट में पिछले कुछ समय से काफी बदलाव हुआ है और टी20 क्रिकेट का क्रेज ज्यादा हो गया है। टेस्ट और टी20 फॉर्मेट के बीच वनडे क्रिकेट की मात्रा में गिरावट देखी गई है। कुछ जानकार तो यह भी दावा कर रहे हैं कि इस फॉर्मेट का भविष्य ज्यादा अच्छा नहीं है। हालांकि, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की राय अलग है और उन्होंने वनडे क्रिकेट की स्थिरता का समर्थन किया है। उनका मानना है कि 50 ओवर का फॉर्मेट एक अलग तरह की चुनौती लाता है।
बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान माइकल क्लार्क के साथ बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने हाल ही खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम की तीव्रता के बारे में बात की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 50 ओवर का क्रिकेट हमेशा खेल के अन्य प्रारूपों की तुलना में एक चुनौती पेश करता है। रोहित ने इस पर जोर दिया कि वर्तमान सेटअप में टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और उच्च अंतरों के बावजूद, वनडे क्रिकेट खेल के सबसे सम्मानित प्रारूपों में से एक बना हुआ है। उन्होंने बताया कि 50 ओवर प्रारूप से उनका संबंध गहरा है, जो कि एक क्रिकेटर के रूप में उनके साथ शुरुआत से ही जुड़ा हुआ है।
रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट का किया समर्थन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट के बारे में कहा,
"मुझे पता है कि वनडे क्रिकेट पर बहुत सारी बातें हो रही हैं। क्या यह एक स्थायी प्रारूप है या नहीं। देखिए, हम सभी 50-ओवर का वर्ल्ड कप देखते हुए बड़े हुए हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, जब हमने वो मैच खेले। वह उच्च-तीव्रता वाले मैच थे। मुझे पता है कि यह बहुत लंबा है, क्योंकि लोग टी20 क्रिकेट देख रहे हैं। लेकिन, 50-ओवर क्रिकेट की अपनी चुनौतियां हैं।"
आपको बता दें कि भारतीय टीम का पिछले दो आईसीसी वनडे इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। 2023 में खेले गए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जबकि इसी साल खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर टाइटल अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की थी।