Hardik Pandya And Natasha Stankovic Controversy: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते है। टी20 विश्व कप जीत को लेकर हार्दिक पांड्या का नाम हर किसी की जुबां पर है। वहीं हार्दिक और नताशा के रिश्ते की चर्चा से सोशल मीडिया भरा हुआ है।हार्दिक ने टी20 विश्व कप 2024 में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जहां हर कोई हार्दिक की तारीफ कर रहा है। वहीं नताशा ने जीत को लेकर एक पोस्ट तक नहीं किया। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर हार्दिक और नताशा के रिश्ते को लेकर अपने- अपने कयास लगा रहे है। इसी कड़ी में बताएंगे हार्दिक और नताशा की पहली मुलाकात कैसे हुई और यह रिश्ता कब शुरू हुआ।पहली बार नाइट क्लब में मिलेनताशा ने हार्दिक को पहली बार एक क्लब में देखा था। अपने अलग अंदाज में हार्दिक सज-धजकर हार्दिक क्लब पहुंचे थे। हार्दिक के अनोखे अंदाज की वजह से वह हार्दिक को बार- बार नोटिस कर रही थी। हालांकि उन्हे यह नहीं पता था कि वह भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या हैं। नताशा ने पहली मुलाकात को लेकर बताया कि जब कोई पहली बार मिलता है आमतौर पर हाथ मिलाता है। जब मै हार्दिक से मिली मैने हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया। लेकिन हार्दिक ने हाथ मिलाने के बजाय सीधा मुझे गले लगा लिया। View this post on Instagram Instagram Postलॉकडाउन में की थी शादीखबरों के मुताबिक कहा जाता है कि जब हार्दिक और नताशा मिले थे। तो नताशा किसी अन्य शख्स के साथ रिलेशनशिप में थी। पहली मुलाकात के बाद से हार्दिक और नताशा एक दूसरे को डेट करने लगे। धीरे- धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा और लगभग 2 साल के रिलेशनशिप के बाद लॉकडाउन में दोनों ने शादी कर ली थी। दोनों के एक बेटा है।जीत की नहीं दी बधाईटी20 विश्व कप 2024 में भारत ने जीत हासिल की। इस मैच में हार्दिक का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। जहां हर कोई हार्दिक की तारीफ कर रहा था। वहीं नताशा ने हार्दिक के लिए एक पोस्ट तक नहीं किया। फिर भी फैंस को उम्मीद थी कि शायद नताशा कहीं और व्यस्त होंगी। बाद में हार्दिक और नताशा इस जीत को सेलिब्रेट करेंगे।लेकिन हार्दिक अपने बेटे के साथ जीत का जश्न मनाते नजर आए। और नताशा कहीं भी हार्दिक के साथ नजर नहीं आई। जिसकी वजह से सोशल मीडिया यूजर दोनों के बीच कुछ गड़बड़ होने के कयास लगा रहे है। वहीं अनंत अंबानी की शादी में जहां हर कोई अपनी पत्नी के साथ पहुंचा। वहीं हार्दिक अकेले नजर आए। यहां भी नताशा नदारद रहीं। अब इस रिश्ते की सच्चाईं क्या है यह कपल ही बता सकता है।