Indian Cricketer Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी प्रोफेशनल लाइफ कम पर्सनल लाइफ की वजह से ज्यादा चर्चा में रहते हैं। यह भी कहना गलत नहीं होगा कि सोशल मीडिया यूजर्स को उनकी लाइफ में क्या चल रहा है यह जानने में दिलचस्पी भी रहती है। वहीं हाल ही भारतीय क्रिकेट हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा एक दूसरे से अलग हुए हैं। काफी समय से खबरें आ रही थीं कि हार्दिक और नताशा का तलाक होने वाला है लेकिन कपल ने इस मुद्दे पर बिल्कुल चुप्पी साध रखी थी। वहीं 18 जुलाई 2024 को अचानक से हार्दिक और नताशा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए क्लियर कर दिया कि वह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक अभी आधिकारिक तौर पर तलाक नहीं हुआ है जिसकी वजह से बेटा अगस्त्या अपनी मां नताशा के साथ रह रहा है। View this post on Instagram Instagram Postइतना ही नहीं हार्दिक से अलग होने के अगले ही दिन नताशा अपने बेटे के साथ अपने घर सर्बिया वापस चली गई थीं। तब से वह सर्बिया में ही रह रही हैं। सोशल मीडिया के जरिए नताशा अपने फैंस को बेटे और अपने बारें में अपडेट देती रहती हैं। इसी कड़ी में हाल ही में हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें सोशल मीडिया यूजर ने दिल को छू लेने वाली बात कही।हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्टहार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की। जिसमें पर स्विमिंग पूल के पास नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह काफी किलर लुक और स्माइल दे रहे हैं। वहीं फैंस हार्दिक के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कमेंट्स मे हार्ट इमोजी भेज रहे हैं। नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद फैंस ने हार्दिक का खूब हौसला बढ़ाया था। हार्दिक के फैंस उन्हें बहुत सपोर्ट करते हैं। वहीं हार्दिक के इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि तुम जो इतना मुस्करा रहे हो क्या गम है जो इतना छिपा रहे हो।हार्दिक पांड्या के पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/hardikpandya93)