भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पास हैं आलिशान घर और कई महंगी गाड़ियां, जानें नेटवर्थ और कमाई के सोर्स

Mohammad Siraj
मोहम्मद सिराज की नेटवर्थ और कमाई के सोर्स (Photo Credit: instagram/ mohammedsirajofficial)

Indian Player Mohammed Siraj Networth: भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में शानदार जीत हासिल की थी। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय टीम ने 13 साल के आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी के सूखे को समाप्त कर दिया। सभी खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। टीम इंडिया के भारत लौटने पर मुंबईवासियों ने दिल खोलकर स्वागत किया। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज टी20 विश्व कप के बाद से काफी चर्चा में है।

Ad

सिराज का विश्व कप 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा। वहीं हैदराबाद में सिराज के सम्मान में विजय रैली का आयोजन किया गया। तो आइए एक नजर डालते हैं सिराज की आलीशान जीवनशैली और उनके पास मौजूद बेहद महंगी चीजों पर। उनका जीवन भले ही गरीबी में बीता हो लेकिन अब मोहम्मद सिराज मंहगी चीजों के मालिक हैं। टी20 विश्व कप में मोहम्मद सिराज के बेहतरीन प्रदर्शन से खुश होकर तेलंगाना सरकार ने उन्हें इनाम देने का ऐलान किया था। साधारण परिवार में जन्मे सिराज ऊचांईयों को छू रहे हैं। जैसे- जैसे सिराज की सफलता बढ़ रही है। उनकी ब्रांड वैल्यू भी बढ़ रही है।

Ad

इन कंपनियों से भी कमाते हैं पैसा

मोहम्मद सिराज की एंडोर्समेंट लिस्ट में कई बड़ी नामी कंपनियों से भी डील है। जिससे वह अच्छी कमाई कर लेते हैं। वहीं सिराज के पास विज्ञापनों की भी भरमार है।

मोहम्मद सिराज की नेट वर्थ 2024

रिपोर्ट्स के अनुसार मोहम्मद सिराज की कुल संपत्ति 50 से 60 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है। सिराज ने 2023 में हैदराबाद के जुबली हिल्स के फिल्म नगर जिले में एक आलीशान घर बनवाया था। इस घर की कीमत करोड़ों में है।

Ad

सिराज का कार और घड़ियों का कलेक्शन

मोहम्मद सिराज के महंगी कारों का अच्छा कलेक्शन हैं। इसमें बीएमडब्ल्यू सेडान, एक टोयोटा कोरोला और एक महिंद्रा थार शामिल है। आपको बता दें कि 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सिराज को महिंद्रा थार आनंद महिंद्रा से उपहार के रूप में मिली थी। मोहम्मद सिराज को मंहगी घड़ियों काफी शौक है। उनके पास काफी महंगी, घड़िया है। सबसे महंगी घड़ी रोलेक्स डेटोना प्लेटिनम घड़ी है, जिसकी कीमत 1.01 करोड़ रुपये है। रोलेक्स जीएमटी मास्टर टाइमपीस, जिसकी कीमत 19.17 लाख रुपये है। इसमें स्टेनलेस स्टील का केस और काले रंग की डायल के साथ रोलेक्स जुबली ब्रेसलेट है।

गरीबी से उठकर बने क्रिकेटर

मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को हैदराबाद में हुआ था। उनके पिता मोहम्मद गौस एक ऑटो रिक्शा चालक थे और उनकी मां शबाना बेगम एक हाउसवाइफ हैं। उनके भाई मोहम्मद इस्माइल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। आर्थिक तंगी के कारण सिराज का बचपन काफी संघर्ष और कठिनाइयों में बीता। सिराज का जीवन अन्य खिलाड़ियों जैसा नहीं था। लेकिन उनके पिता का सपना था कि उनका बेटा क्रिकेटर बने। वहीं सिराज के लिए क्रिकेट खेलना इतना आसान नहीं था। फिर भी सिराज ने पिता का सपना जिसे अपनी कड़ी मेहनत से पूरा किया और अपने परिवार का नाम रोशन किया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications