भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) की खिलाड़ी वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurti) ने अपने मंगेतर अर्जुन होयसला के साथ बेंगलुरु में एक कोर्ट रूम में शादी कर ली है। वेदा ने शादी को पंजीकृत कराने के लिए अपनी स्वर्गीय मां के जन्मदिन वाला दिन चुना। इसे लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है और दिल छू लेने वाला संदेश लिखा है।वेदा ने अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम पेज पर अपनी शादी की जानकारी दी। उन्होंने इस खास दिन की तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में उन्हें अर्जुन होयसला के साथ रजिस्ट्रार कार्यालय में दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते देखा जा सकता है। तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा,श्री और श्रीमती!!! यह आपके लिए है अम्मा, आपका जन्मदिन हमेशा खास रहेगा अक्का। View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Postअपनी शादी के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी दिवंगत मां को श्रद्धांजलि देने के लिए यह तारीख चुनी है। वह इस तिथि को अमर बनाना चाहती थी ताकि हमेशा इस विशेष तारीख पर वर्षगाँठ मनाई जा सके।वेदा कृष्णमूर्ति ने कहा,अपनी शादी 12 जनवरी को रजिस्टर करना चाहती हूं, जो मेरी मां का जन्मदिन है। मैं चाहती हूं कि वह दिन खास हो और हमेशा मुझसे जुड़ा रहे। यह दिन उस महीने में आता है, जहाँ जयमालाओं का आदान-प्रदान नहीं करना चाहिए या शुभ आयोजन नहीं करना चाहिए नहीं तो हम सही तरीके से शादी करते। लेकिन आगे जाकर हम शादी की सालगिरह इसी दिन मनाएंगे।बता दें, वेदा कृष्णमूर्ति कर्नाटर महिला क्रिकेट टीम की सदस्य हैं जिन्होंने भारतीय टीम के लिए 48 वनडे और 76 टी20 मैच खेले हैं। वह 2017 में एकदिवसीय विश्व कप और 2020 में टी20 विश्व कप खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थीं। वहीं, अर्जुन होयसला बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी खेला है।