Indian Cricketers Age Fraud: भारत के लिए खेल चुके अमित मिश्रा का एक इंटरव्यू खूब चर्चा में है। अब उन्होंने अपनी उम्र में घपला करने की बात स्वीकार कर ली है। मिश्रा ने बताया कि एक समय पर उनका करियर खत्म होने की कगार पर था, लेकिन ऐसे कठिन समय में कोच के कहने पर उन्होंने अपनी उम्र एक साल कम कर ली थी। भारत में अक्सर अलग-अलग खेलों में लोगों द्वारा गलत उम्र बताकर खेलने के मामले आते रहे हैं। कई सालों से ये परेशानी चली आ रही है, जिसके चलते कई खिलाड़ियों को सही मौके नहीं मिल पाए। इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अपनी उम्र छिपाकर क्रिकेट खेले हैं।अमित मिश्रा ने अचानक किया बड़ा खुलासा View this post on Instagram Instagram Postटीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने खुलेआम ‘एज फ्रॉड’ को माना है और बताया है कि क्रिकेट करियर को शुरू करने के लिए उनके कोच ने ऐसा किया था। बता दें कि अमित मिश्रा ने साल 2003 में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उस समय उन्होंने अपनी उम्र 21 साल बताई थी, लेकिन उनकी असली उम्र 22 साल थी। हाल ही में एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए अमित मिश्रा ने कहा कि मैं आपको बताता हूं मेरी उम्र में एक साल का फर्क है और इसमें मेरे कोच ने मेरी मदद की थी। मुझे इस बारे में पता भी नहीं था। कोच ने मेरे घर फोन किया और मेरे लिए एक साल ज्यादा मांगा। ये काफी इमोशनल कहानी है। मैं हैरान हो गया और पूछा कि कैसे? उन्होंने कहा कि आज से तुम एक साल छोटे हो। अब तुम्हारे पास दो साल ज्यादा हैं। मैंने मान लिया।इन खिलाड़ी पर लगा था दो साल का बैनउम्र फर्जीवाड़े मामले में भारत को 2018 में अंडर- 19 वर्ल्ड कप का चौथी बार खिताब दिलाने वाले मनजोत कालरा को साल 2020 में एक साल के लिए रणजी ट्रॉफी और दो साल के लिए एज ग्रुप टूर्नामेंट खेलने से बैन कर दिया गया था। इससे पहले साल 2019 में जम्मू कश्मीर के रसिख दार भी फर्जीवाड़े के दोषी पाए गए थे और उन पर दो साल का बैन लगा दिया गया था। रसिख आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर आईपीएल डेब्यू किया था। उनकी उम्र उस समय 17 साल के करीब बताई गई थी लेकिन उनकी उम्र 20 के करीब थी। रसिख सलाम आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेले थे।नीतीश राणा ने भी किया उम्र में घपला 2021 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले नीतीश राणा का नाम भी उन खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्हें बीसीसीआई ने उम्र-वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिताओं में खेलने से बैन कर दिया था। इससे पहले अंकित बावने ने भी कुछ ऐसा ही किया था। बावने की आधिकारिक जन्म तिथि 17 दिसंबर, 1992 है, जबकि पासपोर्ट में 1 सितंबर, 1992 थी। इसी वजह से उन्हें 2012 अंडर 19 वर्ल्ड कप में नहीं चुना गया था। इसके अलावा दिल्ली के क्रिकेटर प्रिंस राम निवास यादव को बीसीसीआई ने दो सत्रों के लिए घरेलू क्रिकेट से बैन कर दिया था। उन्होंने भी अपनी उम्र में गड़बड़ी की थी।