05 सितंबर का दिन पूरी दुनिया शिक्षक दिवस (Teachers Day) के रूप में मनाती है और इस दिन हर कोई अपने गुरु को धन्यवाद ज्ञापित करता है। दुनिया में हर इंसान का कोई ना कोई गुरु होता है जिसने उसे उसके जीवन में सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया होता है। दुनियाभर के क्रिकेटर्स के सफल होने के पीछे भी उनके गुरु लोगों का हाथ रहा है और समय-समय पर उन्होंने अपने गुरुओं का सम्मान किया है। शिक्षक दिवस के अवसर पर तमाम भारतीय क्रिकेटर्स ने अपने शिक्षकों को इसकी शुभकामनाएं दी हैं। आइए एक नजर डालते हैं भारतीय क्रिकेटर्स ने क्या लिखा।युवराज सिंह ने लिखा,मेरे शिक्षकों ने मुझे जो भी शिक्षा और नीतियां सिखाई हैं उनमें मैं उनका विशेष रूप से आभार कड़ी मेहनत, ईमानदारी और कभी हार नहीं मानना सिखाने के लिए करता हूं। प्यारे शिक्षकों धन्यवाद।Yuvraj Singh@YUVSTRONG12Amongst all the education and morals my teachers sincerely imparted, I am most grateful to them for teaching me the values of hard work, honesty and never giving up. Thank you dear teachers 🏻 #happyteachersday3323131Amongst all the education and morals my teachers sincerely imparted, I am most grateful to them for teaching me the values of hard work, honesty and never giving up. Thank you dear teachers 🙏🏻 #happyteachersdayविराट कोहली ने लिखा,हमारे सभी शिक्षकों और मेंटोर्स को कहना चाहूंगा कि हमारे समाज में आपका योगदान अतुलनीय है।Virat Kohli@imVkohliTo all our teachers and mentors, your contribution to our society is priceless. #HappyTeachersDay.750905990To all our teachers and mentors, your contribution to our society is priceless. #HappyTeachersDay.वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा,आज के दिन मैं अपने माता-पिता और अपने अंकल को धन्यवाद कहना चाहूंगा क्योंकि वो मेरे लिए गुरु से कम नहीं हैं। उन्होंने मुझे क्रिकेट खेलने के मेरे सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। हमारी जिदंगी के अलग सफर में जिस किसी ने भी हमें मदद की है उन सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं। धन्यवाद।VVS Laxman@VVSLaxman281On this day, I feel grateful for my parents and my uncle who were no less than Gurus for me & motivated me to pursue my dreams and play cricket. Happy Teacher's Day to each and everyone who helped all of us at different walks of life. Thank you! #TeachersDay72012On this day, I feel grateful for my parents and my uncle who were no less than Gurus for me & motivated me to pursue my dreams and play cricket. Happy Teacher's Day to each and everyone who helped all of us at different walks of life. Thank you! ❤️#TeachersDayआकाश चोपड़ा ने एक कोट पोस्ट किया जिसमें लिखा है,हर कोई मेरा शिक्षक है। किसी से मैं सीखता हूं तो किसी के प्रति मैं आकर्षित होता हूं। अक्सर मैं आराम से दूसरों को देखकर सीखता हूं और कुछ को तो यह पता भी नहीं चलता कि मैं उनसे सीख रहा हूं। इसके बावजूद मैं उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।Aakash Chopra@cricketaakashThank you all #happyteachersday 34413Thank you all #happyteachersday 🙏 https://t.co/94NsfsjBonऋषभ पंत ने लिखा,उन लोगों को जो हमेशा हमें सही रास्ते पर चलना सिखाते हैं को मैं दिल से शुभकामना देता हूं। पूरे शिक्षक जगत को मेरा आभार।Rishabh Pant@RishabhPant17To the ones who always guide us to the right path, my heartfelt gratitude to the entire teaching fraternity.#TeachersDay. 🏏‍6229281To the ones who always guide us to the right path, my heartfelt gratitude to the entire teaching fraternity.#TeachersDay. 🙏🏏👨‍🏫