मुझे पूरा भरोसा है भारत के लोग पाकिस्तान को सपोर्ट करेंगे...वर्ल्ड कप को लेकर शोएब अख्तर का बड़ा बयान

Shoaib Akhtar of Pakistan Announces His Retirement From International Cricket
Shoaib Akhtar of Pakistan Announces His Retirement From International Cricket

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि इस बार भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच जब मुकाबला होगा तो फिर भारतीय फैंस पाकिस्तान को भी सपोर्ट करेंगे। शोएब अख्तर के मुताबिक इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के ऊपर काफी दबाव होगा, जबकि पाकिस्तान के ऊपर कोई दबाव नहीं होगा।

Ad

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इसको लेकर अभी से ही काफी बयान भी आ रहे हैं। हर कोई अपनी-अपनी प्रेडिक्शन दे रहा है।

भारत का क्राउड सबसे बेहतरीन है - शोएब अख्तर

शोएब अख्तर के मुताबिक भारत के ऊपर इस बार के वर्ल्ड कप में ज्यादा दबाव होगा। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

भारत के ऊपर काफी ज्यादा प्रेशर होगा। वहां की मीडिया खिलाड़ियों पर काफी दबाव बना देती है। दूसरी तरफ पाकिस्तान की अगर बात करें तो उनके ऊपर कोई दबाव नहीं रहेगा। केवल थोड़ा बहुत मीडिया और क्राउड का रहेगा लेकिन इसके अलावा पाकिस्तान के ऊपर कोई दबाव नहीं रहेगा। मुझे पूरा यकीन है कि भारत का क्राउड पाकिस्तान को पूरी तरह से सपोर्ट करेगा। मुझे याद है चेन्नई में किस तरह से क्राउड ने पाकिस्तान को सपोर्ट किया था। मैं जहां भी खेला हूं वहां पर मुझसे किसी भी तरह की कोई बदतमीजी नहीं हुई। भारत का क्राउड सबसे शांत क्राउड है लेकिन उनकी टीम पर अपने लोगों के सामने खेलने का प्रेशर जरूर रहेगा।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछली बार की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications