भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) ने हाल ही में एशिया कप 2022 का खिताब जीता। फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराया था। इस प्रतियोगिता में मलेशिया जैसे एसोसिएट नेशन ने हिस्सा लिया। इन देशों के खिलाड़ियों को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिला।इस बीच भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज मेघना सिंह ने एक दिल जीतने वाला काम किया है। उन्होंने अपनी जर्सी मलेशिया की ऑलराउंडर माहिरा इस्माइल को दी है। भारतीय गेंदबाज ने इस जर्सी पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया है। खुद माहिरा इस्माइल ने अपने ट्विटर के जरिये यह जानकारी दी है। 22 वर्षीय युवा इस्माइल ने मेघना की जर्सी को पोस्ट करते हुए लिखा, 'गिफ्ट के लिए धन्यवाद चैंपियन'। Mahirah Ismail@mayooraa55Thanks for the gift champion ! @SinghMeghna4991101218Thanks for the gift champion !🇮🇳🔥 @SinghMeghna4991 https://t.co/INfBU4gZMuइस एशिया कप में मलेशिया का निराशाजनक प्रदर्शन रहा था और टीम ने अपने सभी छह मैच हारे थे। मलेशिया अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर रही थी। वहीं अगर माहिरा इस्माइल की बात करें तो उन्होंने गेंदबाजी में अपने छह मैचों में सिर्फ चार विकेट लिए थे।भारतीय महिला टीम ने रिकॉर्ड सातवीं बार जीता खिताबफाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने श्रीलंका पूरे ओवर खेलकर नौ विकेट खोकर सिर्फ 65 रन ही बना सकी। भारत की रेणुका सिंह ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। जवाब में भारत ने स्मृति मंधाना के 25 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी की मदद से आसानी से मैच जीत लिया।महिला क्रिकेट में अब तक एशिया कप के कुल आठ संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने सात जीते हैं। इससे पहले भारत 2004, 2005-06, 2006, 2008, 2012 और 2016 में चैंपियन बनी है। इस बार विजेता बनने के साथ भी भारतीय महिला टीम ने भारत की पुरुष टीम की बराबरी की, जो सात बार एशिया कप जीत चुकी है। बता दें भारत की पुरुष टीम भी एशिया कप की सबसे सफल टीम है।