बेंगलुरु टेस्ट में बन सकते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड, भारतीय खिलाड़ियों के पास बड़ा मौका

रोहित शर्मा और विराट कोहली
रोहित शर्मा और विराट कोहली

IND vs NZ: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने अब अगली चुनौती न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने की होगी। सीरीज का आगाज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले टेस्ट से होगा। दोनों टीमें पहले ही वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं और आपस में भिड़ने के लिए तैयार हैं। बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने को बढ़िया मौका है। इस आर्टिकल में हम उन 5 रिकॉर्ड्स का जिक्र करेंगे, जो भारतीय खिलाड़ी बेंगलुरु टेस्ट के दौरान तोड़ सकते हैं।

Ad

5. रविचंद्रन अश्विन के पास होगा शेन वॉर्न को पछाड़ने का मौका

दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर आर. अश्विन पिछले कुछ समय से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अश्विन अपने टेस्ट करियर में अब तक 37 बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं। अगर बेंगलुरु टेस्ट में अश्विन पांच विकेट हॉल लेने में सफल रहते हैं, तो वो टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वॉर्न को पीछे छोड़ देंगे। वॉर्न ने 145 टेस्ट में 37 बार पांच विकेट हाल लेने का कारनामा किया हुआ है।

4. नाथन लियोन से आगे निकलने के लिए अश्विन को चाहिए 3 विकेट

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नाथन लियोन पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 43 मैचों में 187 विकेट झटके हैं। अश्विन को लियोन से आगे निकलकर टॉप पर पहुंचने के लिए बेंगलुरु टेस्ट में सिर्फ 3 विकेट हासिल करने होंगे। अश्विन अब तक 37 मैचों में 185 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

3. यशस्वी जायसवाल भी कर सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड धवस्त

2024 में टेस्ट फॉर्मेट में अब तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने एक हजार रन के आंकड़े को पार नहीं किया है। बेंगलुरु टेस्ट में यशस्वी जायसवाल इस कारनामे को करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। उन्होंने अब तक खेले 8 टेस्ट में 929 रन बनाए हैं। इस तरह जायसवाल को सिर्फ 71 रन और बनाने होंगे।

2. विराट कोहली के पास होगा बड़ा मौका

विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट में अब तक कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। बेंगलुरु टेस्ट में उनके पास 9000 रन पूरे करने का मौका होगा। कोहली अब तक खेले 115 मुकाबलों में 8947 रन बना चुके हैं। किंग कोहली को सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के क्लब में शामिल होने के लिए 53 रन बनाने होंगे।

1. रोहित शर्मा निकल सकते हैं वीरेंदर सहवाग से आगे

टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंदर सहवाग के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने करियर के दौरान 103 टेस्ट में 90 छक्के जड़े थे। रोहित शर्मा को सहवाग के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बेंगलुरु टेस्ट में सिर्फ 4 छक्के लगाने होंगे। हिटमैन अब तक 61 टेस्ट में 87 छक्के लगा चुके हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications