भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते सोमवार को आगामी नवंबर में होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे और टी-20 टीम का ऐलान किया। इसके अलावा बोर्ड ने दिसंबर में होने वाले बांग्लादेश दौरे के वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा भी की है। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है जबकि रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) समेत कुछ खिलाड़ी टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। इस बीच टीम में नहीं चुने गए भारतीय खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी पोस्ट के जरिए दुख जाहिर किया है।युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई किसी भी टीम में नहीं चुने गए हैं। वह एशिया कप में भारत की ओर से आखिरी टी-20 में खेलते हुए नजर आए थे। इसके अलावा वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई घरेलू वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे। ऐसे में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'वापसी हमेशा असफलता से मजबूत होती है।'वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव सिर्फ बांग्लादेश दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए हैं। उन्हें टी-20 टीम से नजरअंदाज किया गया है। ऐसे में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'भले ही आप मुझे मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखना कि भगवान आपको देख रहा है।'CricketMAN2@ImTanujSinghInstagram story of Prithvi Shaw, Umesh Yadav, Ravi Bishnoi and Nitish Rana - Players are disappointed and emotional too.3528344Instagram story of Prithvi Shaw, Umesh Yadav, Ravi Bishnoi and Nitish Rana - Players are disappointed and emotional too. https://t.co/L5SDuHaVXnइनके अलावा भारत की ओर से एक वनडे और दो टी20 खेल चुके नितीश राणा ने भी अपनी निराशा जाहिर की और लिखा, 'होप यानी होल्ड ऑन, पेन एंड्स।' मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब की ओर से अपनी गेंदबाजी से कहर ढा रहे सिद्धार्थ कौल ने प्रेरणादाई लाइन पोस्ट की है। गौरतलब हो कि सिद्धार्थ भारत की जर्सी में आखिरी बार 2019 में खेलते हुए दिखे थे। उन्होंने पोस्ट में लिखा है, 'गति से ज्यादा दिशा महत्वपूर्ण होती है। सिद्धार्थ कौलइन सबके अलावा घरेलू क्रिकेट में रनों का अम्बार लगाने वाले पृथ्वी शॉ भी अपनी निराशा जाहिर कर चुके हैं। वहीं अगर टीम की बात करें तो न्यूजीलैंड दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है। न्यूजीलैंड में हार्दिक पांड्या टी20 टीम की कमान संभालेंगे जबकि वनडे टीम की अगुवाई शिखर धवन करते हुए नजर आएंगे।