इन दिनों भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे (WI vs IND) पर है। दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से हुई थी, जिसका अंतिम मैच 27 जुलाई को खेला जायेगा और इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज होनी है। वनडे सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और कई भारतीय खिलाड़ियों ने ब्रेक लिया था और ये सभी टी20 सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुँच चुके हैं। इस बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आज इंस्टाग्राम लाइव (Rishabh Pant's Instagram Live) के माध्यम से भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के साथ मस्ती-मजाक की और फैंस को भी शामिल किया। उनके इंस्टाग्राम लाइव पर रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और अन्य कई भारतीय खिलाड़ी नजर आये। हालाँकि, फैंस को सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई जब पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की भी झलक देखने को मिली। धोनी महज कुछ सेकंड के लिए ही लाइव पर आये और इसके बाद उन्होंने अपना कैमरा बंद कर लिया।ऋषभ पंत के लाइव पर रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को लाइव से हटाने की बात भी कही। उन्होंने कहा,युजी को डिलीट मार ना यारआप भी देखिये वीडियो :Plasmid@GOATED_ROHITHere is Full recording of Rohit’s Insta live with Sky , Pant and Chahal 🛑 All four are my fav Rip Rohit’s Wi-Fi 6220Here is Full recording of Rohit’s Insta live with Sky , Pant and Chahal 🛑 All four are my fav 😍Rip Rohit’s Wi-Fi 😭😭😭😭 https://t.co/34gB9Fotizइसके बाद लाइव पर धोनी भी नजर आये। पंत ने धोनी को लाइव पर कहा,माही भाई, क्या हाल है। रखो रखो, भैया को थोड़ा लाइव पे रखोSilly Point@FarziCricketerDhoni came on live for a moment. 4416868Dhoni came on live for a moment. 🌚💀 https://t.co/ltgrwSxw8eटी20 सीरीज में होगी कई भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर29 जुलाई से भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत करनी है। यह सीरीज कई खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। वहीं ऋषभ पंत भी टी20 में अपने आपको साबित करने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा दिनेश कार्तिक पर भी सभी की नजरें होंगी जो बतौर फिनिशर खेल रहे हैं। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए सीरीज काफी अहम होगी, क्योंकि उन्हें शायद टी20 वर्ल्ड कप के दावेदारी पेश करने का अब और मौका न मिले। ऐसे में दिलचस्प सीरीज होने की उम्मीद है।भारत की टी20 टीमरोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पन्त, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।