T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट

भारतीय टीम सिर्फ एक बार टी20 वर्ल्ड कप जीत पाई है
भारतीय टीम सिर्फ एक बार टी20 वर्ल्ड कप जीत पाई है

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की शुरुआत 2007 में हुई थी और फाइनल में भारत (Indian Team) ने पाकिस्तान (Pakistan Team) को हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2009, 2010, 2012, 2014 और 2016 में भी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ, लेकिन भारतीय टीम कभी भी दोबारा खिताब नहीं जीत पाई।

Ad

2009, 2010 और 2012 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सुपर 8 से ही बाहर हो गई। 2009 और 2010 टी20 वर्ल्ड कप में तो भारत की टीम सुपर 8 में एक भी मैच नहीं जीत पाई। 2014 में भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ हारने के कारण भारत की टीम खिताब को जीतने से रह गई। 2016 में हुआ टी20 वर्ल्ड कप भारत में हुआ था और भारत सेमीफाइनल तक पहुंचा था। सेमीफाइनल में भारत की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ हार गई थी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

2021 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है और पहली बार विराट कोहली टीम की कप्तानी टी20 वर्ल्ड कप में करेंगे। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी भी मेंटर की भूमिका निभाने वाले हैं।

अभी तक 6 टी20 वर्ल्ड कप हुए हैं और सभी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने ही की है। रोहित शर्मा, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी अभी तक हर टी20 वर्ल्ड कप में खेले हैं। हालांकि इस साल युवराज सिंह और धोनी टीम का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन रोहित शर्मा अभी भी टीम का हिस्सा हैं।

आइए नजर डालते हैं भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों पर:

2007 टी20 वर्ल्ड कप

भारत ने 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप को पाकिस्तान को हराकर जीता था
भारत ने 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप को पाकिस्तान को हराकर जीता था

1- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर)

Ad

2- युवराज सिंह

3- वीरेंदर सहवाग

4- रोहित शर्मा

5- गौतम गंभीर

6- रोहित शर्मा

7- रॉबिन उथप्पा

8- दिनेश कार्तिक

9- आरपी सिंह

10- अजीत अगरकर

11- श्रीसंत

12- हरभजन सिंह

13- इरफान पठान

14- युसूफ पठान

15- पीयूष चावला (एक भी मैच नहीं खेल पाए)

2009 टी20 वर्ल्ड कप

भारतीय टीम सुपर 8 दौर से ही हो गई थी बाहर
भारतीय टीम सुपर 8 दौर से ही हो गई थी बाहर

1- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)

Ad

2- युवराज सिंह

3- रोहित शर्मा

4- गौतम गंभीर

5- सुरेश रैना

6- यूसुफ पठान

7- इरफान पठान

8- आरपी सिंह

9- हरभजन सिंह

10- इशांत शर्मा

11- प्रज्ञान ओझा

12- दिनेश कार्तिक (एक भी मैच नहीं खेल पाए)

13- प्रवीण कुमार (एक भी मैच नहीं खेल पाए)

14- रविंद्र जडेजा

15- जहीर खान

2010 टी20 वर्ल्ड कप

भारतीय टीम 2010 में भी सुपर 8 दौर से बाहर हो गई थी
भारतीय टीम 2010 में भी सुपर 8 दौर से बाहर हो गई थी

1- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर)

Ad

2- युवराज सिंह

3- गौतम गंभीर

4- रोहित शर्मा

5- दिनेश कार्तिक

6- सुरेश रैना

7- रविंद्र जडेजा

8- यूसुफ पठान

9- आशीष नेहरा

10- प्रवीण कुमार (चोटिल होने के कारण बीच टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे)

11- हरभजन सिंह

12- पीयूष चावला

13- विनय कुमार

14- मुरली विजय

15- जहीर खान

16- उमेश यादव (एक मैच भी नहीं खेल पाए)

2012 टी20 वर्ल्ड कप

2012 में भी भारतीय टीम सुपर 8 दौर से बाहर हो गई थी
2012 में भी भारतीय टीम सुपर 8 दौर से बाहर हो गई थी

1- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर)

Ad

2- युवराज सिंह

3- वीरेंदर सहवाग

4- गौतम गंभीर

5- विराट कोहली

6- सुरेश रैना

7- रोहित शर्मा

8- मनोज तिवारी (एक भी मैच नहीं खेल पाए)

9- हरभजन सिंह

10- रविचंद्रन अश्विन

11- पीयूष चावला

12- इरफान पठान

13- लक्ष्मीपति बालाजी

14- जहीर खान

15- अशोक डिंडा

2014 टी20 वर्ल्ड कप

2014 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को फाइनल में शिकस्त मिली थी
2014 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को फाइनल में शिकस्त मिली थी

1- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर)

Ad

2- युवराज सिंह

3- रोहित शर्मा

4- शिखर धवन

5- विराट कोहली

6- सुरेश रैना

7- रविंद्र जडेजा

8- रविचंद्रन अश्विन

9- अमित मिश्रा

10- भुवनेश्वर कुमार

11- मोहम्मद शमी

12- मोहित शर्मा

13- अजिंक्य रहाणे

14- वरुण आरोन (एक भी मैच नहीं खेल पाए)

15- स्टुअर्ट बिन्नी (एक भी मैच नहीं खेल पाए)

2016 टी20 वर्ल्ड कप

2016 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी
2016 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी

1- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर)

Ad

2- युवराज सिंह (चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल से पहले हुए बाहर)

3- विराट कोहली

4- रोहित शर्मा

5- सुरेश रैना

6- शिखर धवन

7- अजिंक्य रहाणे

8- हार्दिक पांड्या

9- रविचंद्रन अश्विन

10- रविंद्र जडेजा

11- आशीष नेहरा

12- जसप्रीत बुमराह

13- भुवनेश्वर कुमार (एक भी मैच नहीं खेल पाए)

14- पवन नेगी (एक भी मैच नहीं खेल पाए)

15- हरभजन सिंह (एक भी मैच नहीं खेल पाए)

16- मनीष पांडे

2021 टी20 वर्ल्ड कप

T20 World Cup Warm Up - India vs Australia
T20 World Cup Warm Up - India vs Australia

1- विराट कोहली (कप्तान)

Ad

2- रोहित शर्मा

3- केएल राहुल

4- ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

5- इशान किशन

6- सूर्यकुमार यादव

7- हार्दिक पांड्या

8- भुवनेश्वर कुमार

9- रविंद्र जडेजा

10- शार्दुल ठाकुर

11- वरुण चक्रवर्ती

12- रविचंद्रन अश्विन

13- जसप्रीत बुमराह

14- मोहम्मद शमी

15- राहुल चाहर

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications