Team India Womens T20 World Cup Photoshoot: भारतीय महिला क्रिकेट टीम शारजाह और दुबई में होने वाले 9वें महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए कमर कस चुकी है। टीम रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला वॉर्म अप मैच दुबई में खेल रही है। उससे पहले बीसीसीआई ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली इस टीम के फोटोशूट का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सभी खिलाड़ी जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं।बीसीसीआई टीवी पर सामने आए इस वीडियो में टीम की सभी खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं। हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, उपकप्तान स्मृति मंधाना इस क्लिप में पोज करती हुई दिख रही हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो के जरिए साफ पता चल रहा है कि टीम के अंदर खुशनुमा माहौल है और टीम आने वाली चुनौतियों का सकारात्मकता से सामना करने के लिए तैयार है।कब-कब मैदान पर उतरेगी हरमनप्रीत ब्रिगेड?आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम 4 अक्टूबर को वर्ल्ड कप के मेन राउंड की शुरुआत करेगी। उससे पहले टीम आज वेस्टइंडीज और फिर 1 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत को न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के साथ ग्रुप A में रखा गया है।टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल4 अक्टूबर– भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई6 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई9 अक्टूबर– भारत बनाम श्रीलंका, दुबई13 अक्टूबर– भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शारजाहगौरतलब है कि 17 और 18 अक्टूबर को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। इसके बाद 20 अक्टूबर को इस महासंग्राम का फाइनल मुकाबला होगा।टीम इंडिया का स्क्वाडहरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया (फिटनेस के अधीन), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (फिटनेस के अधीन), सजना सजीवन।ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री, तनुजा कंवर, साइमा ठाकुर।