Kuldeep Yadav Engagement: बीते मंगलवार को आईपीएल के 18वें सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से शिकस्त देकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की। इस मेगा इवेंट के खत्म होते ही भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी। दरअसल, कुलदीप ने बुधवार को अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से लखनऊ में सगाई की। इस समारोह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। कुलदीप यादव ने की सगाई बता दें कि इस कार्यक्रम में रिंकू सिंह के अलावा और कई भारतीय प्लेयर्स ने शिरकत की। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वंशिका कानपुर की रहने वाली हैं। इस निजी समारोह में पारिवारिक सदस्यों के अलावा कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। इस खबर के सामने आने के बाद, फैंस कुलदीप को सगाई के लिए सोशल मीडिया के जरिए जमकर बधाई दे रहे हैं। कुलदीप के करीबी पारिवारिक सदस्यों की मानें, तो ये जोड़ी भारत के इंग्लैंड दौरे के बाद शादी के बंधन में बंध सकती है। आप भी देखें सगाई की तस्वीरें और वीडियो:गौरतलब हो कि बाएं हाथ का ये स्पिनर हाल ही में आईपीएल के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आया था। उन्होंने टूर्नामेंट में 14 मुकाबले खेले थे और 7 से ऊपर की इकॉनमी रेट से 15 विकेट अपने नाम किए थे। View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Postकुलदीप अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। भारत का ये दौरा 20 जून से शुरू होगा। रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट के बाद, कुलदीप के ऊपर अब काफी बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम:शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, करुण नायर, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव