भारतीय स्पिनर का बड़ा कारनामा, हैट्रिक लेकर दक्षिण अफ्रीका की हालत की खराब; इन बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार

राहुल शर्मा गेंदबाजी के दौरान (Pc: Rahul Sharma Instagram)
राहुल शर्मा गेंदबाजी के दौरान (Pc: Rahul Sharma Instagram)

Rahul Sharma Takes Hat-trick: वर्तमान समय में भारत में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का रोमांच जारी है, जिसमें क्रिकेट जगत के कई पूर्व दिग्गज अपना जलवा बिखेर रहे हैं। टूर्नामेंट के सातवें मैच में इंडिया मास्टर्स का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स के साथ हो रहा है। इस मैच में स्पिनर राहुल शर्मा ने हैट्रिक लेकर दक्षिण अफ्रीकी टीम की हालत खराब कर दी। राहुल ने ये कारनामा दक्षिण अफ्रीका टीम की पारी के पांचवें ओवर के दौरान करके दिखाया।

Ad

राहुल शर्मा ने इन बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार

राहुल शर्मा ने अपनी हैट्रिक के दौरान सबसे पहले लीजेंड हाशिम अमला को अपना शिकार बनाया। दाएं हाथ के इस स्पिनर ने उन्हें बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। अमला के आउट होने के बाद जैक्स कैलिस क्रीज पर उतरे। राहुल ने कैलिस को अगली गेंद पर एलबीडबल्यू आउट करके चलता किया। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी राहुल शर्मा ने जैक्स रुडोल्फ को अपना तीसरा शिकार बनाकर हैट्रिक पूरी की।

रुडोल्फ भी एलबीडबल्यू आउट हुए। इस तरह राहुल ने तीन गेंदों पर चटकाकर प्रोटियाज टीम को मुश्किल में डाल दिया है। राहुल को शानदार लय में देखते हुए कप्तान तेंदुलकर ने उनसे लगातार गेंदबाजी करवाई। राहुल ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

Ad

राहुल शर्मा के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें, तो वो ज्यादा लम्बा नहीं रहा। 38 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने करियर में 4 वनडे और 2 टी20 खेले, जिसमें उन्होंने कुल 9 विकेट हासिल किए। राहुल ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जुलाई 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। राहुल आईपीएल में कुल तीनों टीमों की ओर से खेले हैं। हालांकि, इस दौरान वो अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे। आईपीएल में उन्होंने 44 मैचों में 40 विकेट हासिल किए। आईपीएल में राहुल आखिरी बार 2014 में खेले थे।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 की बात करें, तो इसमें भारतीय टीम सचिन तेंदुलकर की अगुवाई बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने पहले दोनों मैचों में जीत दर्ज की है और पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम अपने तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देने में कामयाब होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications