IND vs NZ : टीम इंडिया के 5 बल्लेबाज शून्य पर लौटे पवेलियन, चौथी बार भारत के साथ हुआ ऐसा

Neeraj
बेंगलुरु में भारत के बल्लेबाजों को कीवी तेज गेंदबाजों ने नचाया (Photo Credit- BCCI.TV)
बेंगलुरु में भारत के बल्लेबाजों को कीवी तेज गेंदबाजों ने नचाया (Photo Credit- BCCI.TV)

India Most Ducks In A Test Inning: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। बेंगलुरु में पहले दिन का खेल बारिश से धुल जाने के बाद दूसरे दिन जब रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी तो किसी को अंदाजा नहीं था कि 5 भारतीय बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सकेंगे। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। आइए जानते हैं कब-कब टेस्ट की एक पारी में सबसे अधिक भारतीय बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए हैं।

Ad
Ad

इन टीमों के छह बल्लेबाज एक पारी में शून्य पर हो चुके हैं आउट

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक पारी में सबसे अधिक छह बल्लेबाजों के खाता नहीं खोल पाने का विश्व रिकॉर्ड है। इस लिस्ट में सबसे अधिक तीन बार बांग्लादेश की टीम शामिल है। भारतीय टीम भी दो बार इस लिस्ट का हिस्सा बनते हुए बांग्लादेश के बाद दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड भी एक-एक बार इस लिस्ट का हिस्सा बन चुके हैं। अगस्त 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में भारत के छह बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके थे।

इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में भी भारत के छह बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हुए थे। हालांकि, इन दोनों मौकों पर भारतीय टीम 150 का स्कोर पार करने में सफल रही थी।

जब पांच बल्लेबाज शून्य पर लौटे पवेलियन

टेस्ट की एक पारी में पांच बल्लेबाजों के खाता नहीं खोल पाने की लिस्ट काफी लंबी है। सबसे अधिक आठ बार वेस्टइंडीज के पांच बल्लेबाज टेस्ट की एक पारी में खाता खोले बिना आउट हुए हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड का नंबर आता है जिनके साथ छह बार ऐसा हो चुका है। भारत की बात करें तो चौथी बार उनके पांच बल्लेबाज टेस्ट पारी में खाता खोले बिना पवेलियन लौटे हैं। इस लिस्ट में भले ही भारत नीचे है, लेकिन इस लिस्ट का हिस्सा होना ही शर्मनाक है।

हालांकि, इसमें से दो मौके 1948 और 1952 में आए थे जब भारतीय टीम काफी नई और अनुवभहीन थी। इसके अलावा तीसरा मौका 1999 में मोहाली में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही घरेलू टेस्ट मैच के दौरान आया था। अब एक बार फिर घर में ही भारत ने सेम विपक्षी के खिलाफ वही चीज दोहराई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications