बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, RCB के खिलाड़ी को पहली बार मिली जगह

भारत की टेस्ट टीम का हुआ ऐलान (Photo Credit - @BCCI)
भारत की टेस्ट टीम का हुआ ऐलान (Photo Credit - @BCCI)

India Test Team For First Bangladesh Match Announced : बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ऋषभ पंत की विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर वापसी हुई है और ध्रुव जुरेल भी विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले आकाश दीप को भी भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वहीं, यश दयाल को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है।

Ad

सरफराज खान और केएल राहुल शामिल, श्रेयस अय्यर ड्रॉप

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंडियन टीम में कुल 8 बल्लेबाज शामिल किए गए हैं। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के अलावा शुभमन गिल को भी जगह दी गई है। जबकि श्रेयस अय्यर का पत्ता कट गया है। उनका प्रदर्शन हाल ही में दलीप ट्रॉफी में अच्छा नहीं रहा था। इसी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। सरफराज खान को लेकर काफी कयास लगाए ज रहे थे कि शायद उन्हें टीम में जगह ना मिले लेकिन उन्हें शामिल कर लिया गया है। केएल राहुल को भी टीम में जगह दी गई है। उनको लेकर भी काफी सवालिया निशान थे लेकिन दलीप ट्रॉफी में दूसरी पारी में बेहतरीन अर्धशतक लगाकर उन्होंने अपनी दावेदारी मजबूत कर ली थी।

Ad

भारतीय टीम से रजत पाटीदार को ड्रॉप कर दिया गया है। रजत पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला था लेकिन इस मैच के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। इसकी वजह शायद यह है कि दलीप ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था।

गेंदबाजों की अगर बात करें तो आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के रूप में चार स्पिनर शामिल किए गए हैं। जबकि मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल को तेज गेंदबाज के तौर पर जगह दी गई है। आकाश दीप ने दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में 9 विकेट चटकाए थे और इसी वजह से उन्हें टीम में जगह मिल गई।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications