दक्षिण अफ्रीका में खेले गए ICC Women's U19 T20 World Cup के पहले संस्करण में भारतीय टीम (India Cricket Team) ने इंग्लैंड (England Crickte Team) को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। फाइनल मुकाबले में कप्तान शैफाली वर्मा (Shefali Verma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 7 विकेटों से करारी शिकस्त दी। आईसीसी (ICC) ने भारतीय टीम के विनिंग मोमेंट का एक खास वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम से पोस्ट किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। शैफाली वर्मा के नेतृत्व में टीम को वर्ल्ड कप में सिर्फ एक हार ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली थी। न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में मात देते हुए भारत ने फाइनल में प्रवेश किया और उसके बाद इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप का फाइनल जीता। इस जीत का आखिरी रन सौम्या तिवारी के बल्ले से आया जिसका वीडियो आईसीसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए, उन्होंने कैप्शन में लिखा,द विनिंग मोमेंट। View this post on Instagram Instagram Postइस वीडियो पर भारतीय फैंस की भी शानदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। ज्यादातर सभी फैंस शैफाली वर्मा और उनकी टीम को उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई देते नजर आ रहे हैं।भारतीय गेंदबाजों ने ढाया इंग्लैंड पर कहरगौरतबल है कि फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी जिसे टीम के गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित किया। महज 39 के स्कोर तक इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और 17.1 ओवरों में पूरी टीम 68 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 14 ओवरों में तीन विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया। भारत की ओर से टी साधू ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ छह रन देकर दो विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।