IND vs NZ : भारतीय टीम की Playing 11 को लेकर बड़ा अपडेट, इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit - BCCI.TV)
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit - BCCI.TV)

Indian Team Bowling Combination vs New Zealand : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होगा। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसी तरह का प्रदर्शन वो न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भी करना चाहेंगे। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक टीम इंडिया इस मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है।

Ad

भारतीय टीम ने इस सीरीज के लिए मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह के रूप में तीन तेज गेंदबाज शामिल किए हैं। खबरों के मुताबिक इन तीनों ही तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। यश दयाल को मौका नहीं मिला है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। इस तरह बिना खेले ही उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

Ad

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया बेंगलुरू टेस्ट मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। बेंगलुरू का मौसम भी अगले कुछ दिनों तक ओवरकास्ट रहने वाला है और इसी वजह से तीन तेज गेंदबाजों के खेलने की संभावना बढ़ गई है।

कंडीशंस के हिसाब से होगा प्लेइंग इलेवन का चयन - गौतम गंभीर

वहीं कोच गौतम गंभीर ने इससे पहले कहा था कि टीम का कॉम्बिनेशन कंडीशंस और विकेट के हिसाब से निर्भर करेगा। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था,

सबकुछ कंडीशंस, विकेट और विरोधी टीम पर निर्भर करता है। इस ड्रेसिंग रूम की सबसे खास बात यह है कि हमारे पास कई सारे हाई क्वालिटी वाले प्लेयर हैं और हम उनमें से किसी का भी चयन कर सकते हैं। हमें पता है कि वो हमारे लिए काम कर सकते हैं। इसको ही गहराई कहते हैं। हम मैच वाले दिन विकेट को देखेंगे। इसके बाद बातचीत की जाएगी कि चिन्नास्वामी के लिए बेस्ट कॉम्बिनेशन कौन सा हो सकता है।

आपको बता दें कि भारत के पास कई सारे बेहतरीन स्पिनर्स भी हैं और न्यूजीलैंड की टीम स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करती हुई नजर आई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications