रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली का भी टेस्ट टीम से कटेगा पत्ता! अहम अपडेट आया सामने 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 5th Test Match: Day 1 - Source: Getty

Indian Selectors to Sit with Virat Kohli after Australia Tour: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मुकाबले का रोमांच शुरू हो चुका है। इस मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। टॉस के दौरान जसप्रीत बुमराह ने बताया था कि उन्हें आराम दिया गया है। लेकिन रोहित के ड्रॉप होने के पीछे की सच्चाई क्या है ये बात सभी अच्छे से जानते हैं। खबरों की मानें, तो शायद अब रोहित शर्मा टेस्ट टीम का हिस्सा दोबारा नहीं बन पाएंगे। वहीं, विराट कोहली के टेस्ट करियर पर भी पूर्ण विराम लग सकता है

Ad

विराट कोहली का कटेगा टेस्ट टीम से पत्ता?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रेड-बॉल क्रिकेट के लिए चयनकर्ताओं की योजना का हिस्सा नहीं हैं और सिडनी टेस्ट से पहले ही उन्हें इस बारे में बता दिया गया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद चयनकर्ता विराट कोहली के साथ भी मिलकर टेस्ट क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर चर्चा करेंगे। WTC के अगले साइकल के शुरू होने से पहले टीम में होने वाले इन बड़े बदलावों की खबर पहले से आ रही थी। रवींद्र जडेजा की मौजूदगी पर भी चर्चा होना तय है।

Ad

रोहित के सिडनी टेस्ट में नहीं खेलने का फैसला चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर ने लिया है। हिटमैन बतौर बल्लेबाज और कप्तान दोनों तरह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप रहे हैं। सिडनी टेस्ट में भी उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी के आने की उम्मीद काफी कम थी। वहीं, रोहित का मनोबल भी गिरा हुआ नजर आ रहा था। इसी वजह से मैनेजमेंट को टीम के हित के लिए ये फैसला लेना पड़ा। रोहित को आराम देने जैसी कोई बात नहीं थी।

रोहित सिडनी टेस्ट के अंत में कोई निर्णय ले सकते हैं- रवि शास्त्री

भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री सिडनी टेस्ट के बाद रोहित शर्मा कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। उन्होंने कमेंट्री में कहा, 'अगर घरेलू सीजन आ रहा होता तो वह खेलना जारी रखने के बारे में सोच सकते थे, लेकिन मुझे लगता है कि वह इस टेस्ट के अंत में खेल से बाहर हो सकते हैं। वह युवा नहीं हो रहे हैं। ऐसा नहीं है कि भारत के पास युवा खिलाड़ी नहीं हैं। विंग्स में बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और अब समय आ गया है कि हम आगे बढ़ें। ये कठिन निर्णय होगा, लेकिन हर चीज का एक समय होता है।'

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications