Indian Players Met PM Anthony Albanese Ahead 5th Test: मेलबर्न के बाद अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम और पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा, जो कि 3 जनवरी से शुरू होगा। इस टेस्ट की शुरुआत से पहले 1 जनवरी, बुधवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के एंथोनी अल्बानीज से खास मुलाकात की। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के प्लेयर्स भी मौजूद रहे। इस मुलाकात की तस्वीरें पीएम ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस दौरे पर भारतीय टीम की ये ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ दूसरी मुलाकात थी। इससे पहले वे भारतीय प्लेयर्स से पिंक बॉल टेस्ट से पहले भी मिले थे। अल्बानीज ने विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड ग्लेन मैक्ग्राथ के साथ अलग-अलग तस्वीरें भी साझा की।ऑस्टेलिया के PM भारतीय टीम से मिले बता दें कि मैकग्राथ फाउंडेशन को समर्थन देने के लिए सिडनी टेस्ट में हर तरफ गुलाबी रंग दिखाई देगा। इस चैरिटी की स्थापना मैकग्राथ और उनकी पत्नी जेन ने 2005 में की थी और यह कैंसर से पीड़ित लोगों को मदद प्रदान करती है। ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय टीमों ने पहले ही हमें क्रिकेट का एक अविश्वसनीय समर दिया है। शुक्रवार को जब पांचवां टेस्ट शुरू होगा, तो मैकग्राथ फाउंडेशन के महान काम के समर्थन में SCG गुलाबी रंग से भर जाएगा। गो ऑस्ट्रेलिया।आप भी देखें ये तस्वीरें: View this post on Instagram Instagram Postमेरा पर्सनल डॉक्टर विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन है- एंथोनी अल्बानीजपिंक बॉल टेस्ट से पहले जब एंथोनी अल्बानीज भारतीय खिलाड़ियों से मिले थे, तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली की लोक्रप्रियता के बारे में बात की थी। स्टार स्पोर्ट्स से उन्होंने कहा था, मेरे निजी डॉक्टर विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं। मैं ये नहीं बता सकता कि कोहली को लेकर उनका जुनून कितना है। जब मैंने उनसे कहा कि मैं विराट कोहली से मिलने जा रहा हूं, तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। उन्होंने मुझसे कोहली का ऑटोग्राफ लेने को कहा।क्रिकेट की बात करें, तो इस सीरीज में अभी तक विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों का बल्ला शांत रहा है। कोहली सिर्फ पहले मैच में शतक लगा पाए थे और उसके बाद से वो रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। इससे भारतीय फैंस काफी ज्यादा निराश हैं। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या पांचवें टेस्ट में वो कुछ कमाल कर पाते हैं या नहीं।