India Predicted Playing 11 For England ODI : भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। चैंपियंस ट्रॉफी के तैयारियों के लिहाज से भारत के पास यह आखिरी मौका होगा। इस सीरीज से पता चलेगा कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कितनी तैयार है। इसी वजह से काफी सोच समझकर इस सीरीज में खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। ऐसे खिलाड़ियों को खिलाया जा सकता है जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा बनाना है।ऐसे में हम आपको बताते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारत की संभावित टीम क्या हो सकती है।ओपनर्सओपनिंग का जहां तक सवाल है तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इन्हीं दोनों खिलाड़ियों ने वनडे वर्ल्ड कप में भी ओपन किया था। यशस्वी जायसवाल टीम के बैकअप ओपनर होंगे।मिडिल ऑर्डरमिडिल ऑर्डर में भारत के पास काफी सारे ऑप्शन हैं। नंबर 3 पर विराट कोहली खेलने के लिए आ सकते हैं। इसके बाद केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलने की संभावना है। सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन वनडे में उतना अच्छा नहीं रहा है और इसी वजह से उन्हें इस बार ड्रॉप किया जा सकता है।ऑलराउंडर्सऑलराउंडर्स की अगर बात करें तो हार्दिक पांड्या का खेलना तय है। उनके अलावा अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा में से कोई एक खेल सकता है। इससे पहले वाशिंगटन सुंदर को भी खिलाए जाने की बात कही जा रही थी लेकिन अब ऐसा लगता है कि उनकी बजाय जडेजा को ही मौका मिलेगा। View this post on Instagram Instagram Postगेंदबाजगेंदबाजी का जहां तक सवाल है तो कुलदीप यादव टीम के मेन स्पिनर होंगे। उनकी वनडे टीम में वापसी होगी। वहीं तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज से रेस्ट दिया जाएगा।इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनरोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।