Indian Team Predicted Playing 11 : भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। इस टीम में कई सारे चौंकाने वाले फैंसले किए गए हैं। मयंक यादव और नितीश रेड्डी जैसे प्लेयर्स को टी20 टीम में शामिल किया गया। इन खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। नितीश रेड्डी जिम्बाब्वे टूर के लिए भी चुने गए थे लेकिन तब उन्हें इंजरी की वजह से बाहर होना पड़ा था। इस बार उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है। टीम का ऐलान होने के बाद प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। किन्हें मौका दिया जा सकता है और किन्हें ड्रॉप किया जा सकता है। हम आपको बताते हैं कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किन-किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है और किन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन कर सकते हैं ओपनओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा चुने गए हैं लेकिन सेकेंड ओपनर के तौर पर किसे खिलाया जा सकता है। यह एक बड़ा सवाल है। अगर पूरी टीम को देखें तो फिर संजू सैमसन एक विकल्प दिखते हैं जिन्हें अभिषेक शर्मा के साथ ओपन कराया जा सकता है। इसके बाद तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव और चौथे नंबर पर रियान पराग को खिलाया जा सकता है। इसके बाद हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह खेल सकते हैं।शिवम दुबे भी एक ऑप्शन हैं लेकिन उन्हें शायद अभी पहले मैच में मौका ना मिले। वरुण चक्रवर्ती की काफी लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। ऐसे में उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है। रवि बिश्नोई को पहले मुकाबले से बाहर बैठाया जा सकता है। दो स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर खेल सकते हैं। इसके बाद अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और हर्षित राणा के रूप में तीन तेज गेंदबाजों को खिलाया जा सकता है।बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनअभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मयंक यादव और अर्शदीप सिंह।