टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जबरदस्त शुरूआत, गेंदबाजों के दम पर वेस्टइंडीज को हराया

भारतीय महिला टीम की शानदार जीत (Photo Credit - @BCCIWomen)
भारतीय महिला टीम की शानदार जीत (Photo Credit - @BCCIWomen)

India Women vs West Indies Women, 4th Match : यूएई में वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। उससे पहले वार्म-अप मुकाबले खेले जा रहे हैं। भारतीय महिला टीम ने भी रविवार को अपना पहला वार्म-अप मैच खेला। इस दौरान टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 20 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज महिला टीम 8 विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी और भारतीय टीम ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Ad

वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हालांकि टीम इंडिया की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और 23 रन तक ही 3 विकेट गिर गए। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 7 और स्मृति मंधाना 14 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी सिर्फ 1 ही रन बनाकर आउट हो गईं। जेमिमा रॉड्रिग्स और यास्तिका भाटिया ने इसके बाद पारी को संभाला। रॉड्रिग्स ने 40 गेंद पर 5 चौके की मदद से 52 रनों की पारी खेली। जबकि यास्तिका भाटिया ने 25 गेंद पर 24 रन बनाए। इसी वजह से टीम किसी तरह 141 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी शानदार रही

टार्गेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने 13 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में शिनेल हेनरी ने पारी को संभाला। हेनरी ने 48 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। एफी फ्लेचर ने जरूर निचले क्रम में 21 रन बनाए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इसी वजह से वेस्टइंडीज टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की तरफ से पूजा वास्त्रकर ने 4 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी 3 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए।

टीम इंडिया की गेंदबाजी तो अच्छी रही लेकिन बल्लेबाजी ने जरूर चिंता बढ़ा दी होगी। सलामी बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications