3 टीमें जिन्होंने महिला क्रिकेट में बनाया 400 पार का वनडे स्कोर, एक ने चार बार किया ऐसा कारनामा

Neeraj
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास (photo credit- X/@BCCIWomen)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास (photo credit- X/@BCCIWomen)

3 teams who touched 400 in Women's ODI: आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में चल रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा है। 47 साल के अपने वनडे सफर में पहली बार भारतीय टीम ने 400 का आंकड़ा छुआ है। दोनों ओपनर बल्लेबाजों स्मृति मंधाना (135) और प्रतिका रावल (154) के शतकों की बदौलत भारत ने इस मैच में 435 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

Ad
Ad

इसके साथ ही महिला वनडे क्रिकेट में भारत 400 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाली दुनिया का केवल तीसरी टीम बनी है। आइए जानते हैं महिला वनडे में सबसे बड़े स्कोर बनाने वाली तीन टीमों के बारे में।

#3 ऑस्ट्रेलिया (412/3)

1997 के महिला वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क के खिलाफ तीन विकेट खोकर 412 का स्कोर खड़ा किया था। उस समय यह महिला वनडे में बना दूसरा सर्वोच्च स्कोर था और केवल दूसरी ही बार किसी टीम ने 400 के आंकड़े को हुआ था। बेलिंडा क्लार्क ने उस मैच में नाबाद 229 रनों की पारी खेली थी और वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली महिला या पुरुष में से पहली बल्लेबाज बनी थीं।

#2 भारत (435/5)

भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 435 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दोनों ओपनर बल्लेबाजों की बेहतरीन शतकीय पारी के साथ ही भारत ने महिला वनडे का चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया। विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने भी केवल 42 गेंद में 59 रनों की तेज पारी खेली। यह भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमों को मिलाकर वनडे का सबसे बड़ा स्कोर भी है।

#1 न्यूजीलैंड (491/4)

महिला वनडे में सबसे अधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की टीम के नाम है। जून 2018 में उन्होंने भी आयरलैंड के ही खिलाफ यह विश्व रिकॉर्ड बनाया था। न्यूजीलैंड ने उस मुकाबले में केवल चार विकेट खोते हुए 491 रन बना दिए थे। न्यूजीलैंड इकलौती महिला टीम है जिसने वनडे क्रिकेट में एक से अधिक बार 400 से अधिक का स्कोर बनाया है। उन्होंने कुल मिलाकर चार बार 400 के आंकड़े को पार किया है।

जनवरी 1997 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट खोकर 455 रन बनाए थे। जून 2018 में ही आयरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड ने तीन विकेट खोकर 440 रन बनाए थे। इस सीरीज के ही मुकाबले में न्यूजीलैंड ने एक बार 418 का स्कोर भी खड़ा किया था। आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज के तीनों मैचों में न्यूजीलैंड ने 400 से अधिक के स्कोर बनाए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications