NZ v IND: पहले वन-डे में भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराया, मन्धाना का शतक

आईसीसी चैम्पियनशिप के अंतर्गत तीन मैचों की वन-डे सीरीज में नेपियर में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड की महिलाओं को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया को 1-0 से बढ़त हासिल हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम 48.4 ओवर में 192 रन पर आउट हो गई। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 33 ओवर में 1 विकेट पर 193 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। स्मृति मन्धाना को नाबाद 105 रनों की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad

भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि पहले विकेट के लिए न्यूजीलैंड के लिए सोफी डिवाइन (28) और सुजी बेट्स (36) ने 61 रन जोड़े। इसके बाद 61 रन के कुल स्कोर पर डिवाइन रन आउट हुईं। यहां से दो विकेट और गिरकर कुल स्कोर तीन विकेट पर 70 रन हो गया। एमी सैटर्थवेट (31) और अमेलिया केर (28) ने कीवी पारी सँभालने की कोशिश की लेकिन भारतीय गेंदबाजी के सामने उन्हें टिकने के बाद पवेलियन लौटना पड़ा। न्यूजीलैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 8 गेंद पहले 192 रन पर आउट हो गई। भारत के लिए एकता बिष्ट और पूनम यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट हासिल किये। उनके अलावा दीप्ति शर्मा को 2 और शिखा पांडे को 1 विकेट प्राप्त हुआ।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिलाओं ने कीवी गेंदबाजी की जमकर बखिया उधेड़ी। स्मृति मन्धाना और जेमिमाह रोड्रिग्स ने नई गेंद पर जबरदस्त प्रहार किये और क्रीज पर टिके रहे। इन दोनों ने शतकीय साझेदारी करने का बाद भी बल्लेबाजी जारी रखी। रोड्रिग्स ने अर्धशतक पूरा किया 81 रन के निजी स्कोर पर आउट हुईं। इस समय भारत का स्कोर 190 रन था और जीतने के लिए 3 रन की आवश्यकता थी। मन्धाना ने विकेट के चारों तरफ आकर्षक शॉट खेलते हुए 104 गेंद में 9 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए नाबाद 105 रन बनाए। यह उनका चौथा शतक था। 33 ओवर में भारत ने 1 विकेट पर 193 रन बनाकर मैच जीत लिया। मन्धाना को मैच की श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

न्यूजीलैंड महिला टीम: 192/10

भारतीय महिला टीम: 193/1

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications