Indian Womens Team ODI and T20I Squad Announced: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर वनडे सीरीज में करारी हार के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अगला सामना वेस्टइंडीज महिला टीम से होने जा रहा है। कैरेबियाई महिला टीम के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है।बीसीसीआई की महिला सेलेक्शन कमेटी ने शुक्रवार को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इन दोनों ही सीरीज के स्क्वॉड का चयन किया गया है। जिसमें कुछ युवा चेहरे हैं, तो भारतीय टीम की बाकी तमाम प्रमुख खिलाड़ी शामिल की गई हैं।टी20 इंटरनेशनल और वनडे दोनों ही सीरीज में टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में ही होगी। जबकि स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान होंगी। इसके अलावा दोनों ही स्क्वॉड में दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स जैसी स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं हरलीन देओल को टी20 सीरीज में नहीं चुना गया है और वो सिर्फ वनडे सीरीज में खेलती हुई नजर आएंगी।भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 15 दिसंबर से टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। इसके बाद 17 और 19 दिसंबर को अगले 2 टी20 मैच खेलने हैं। टी20 सीरीज के तीनों मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे। इस सीरीज के खत्म होने के बाद 22 दिसंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। वनडे सीरीज का दूसरा मैच 24 दिसंबर और तीसरा मैच 27 दिसंबर को होगा। सभी वनडे मैच बड़ोदरा में खेले जाएंगे।तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत की टीमहरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), नंदिनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजना सजीवन, राघवी बिस्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मिन्नू मणि, राधा यादवतीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत की टीमहरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, रेणुका सिंह ठाकुर।