विमेंस टेस्ट के 90 साल के इतिहास में पहली बार बना बड़ा रिकॉर्ड, स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने रचा इतिहास

शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने किया कमाल (Photo Courtesy: x/@BCCIWomen)
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने किया कमाल (Photo Courtesy: x/@BCCIWomen)

Smriti Mandhana and Shefali Verma: भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (INDW vs SAW) के बीच एक मात्र टेस्ट की सीरीज का आगाज आज से हो गया है। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत का यह फैसला सलामी बल्लेबाज और स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने सही साबित करके दिखाया। दोनों बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के खिलाफ शुरुआत से ही हमला करते हुए शानदार शतक लगाया। शतक के साथ-साथ दोनों महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बतौर ओपनर सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली बल्लेबाज बन गई हैं।

Ad

स्मृति मंधाना और शेफाली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी पाकिस्तान की खिलाड़ी किरण बलुच और साजिदा शाह ने निभाई थी। दोनों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले विकेट के लिए 241 रन की साझेदारी निभाई थी। हालांकि अब स्मृति और शेफाली ने इस रिकॉर्ड को काफी पीछे छोड़ दिया है। दोनों ने पहले विकेट के लिए 292 रन की साझेदारी कर ली है। दोनों बल्लेबाज शानदार लय में नजर आ रही थी। इस साझेदारी में स्मृति मंधाना ने 149 रन का योगदान दिया। मुकाबले में शेफाली वर्मा अभी भी क्रीज पर बनी हुई हैं।

Ad

शेफाली और स्मृति ने बल्ले से मचाया धमाल

शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले ही दिन शानदार शतक लगाया। शेफाली के लिए यह शतक काफी यादगार रहा क्योंकि यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक था। शतक के बाद शेफाली वर्मा काफी खुश नजर आई। उन्होंने इसका जमकर जश्न मनाया। शेफाली अभी भी क्रीज पर बनी हुई हैं। ऐसे में यह युवा बल्लेबाज अपने शतक को दोहरे शतक में बदलना चाहेंगी।

दूसरी ओर स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अब तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में स्मृति ने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया था। अब टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने शतक जड़ दिया है। स्मृति के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही यह सीरीज काफी शानदार गुजर रही है। वह अपने इस फॉर्म को आने वाले समय में भी बरकरार रखना चाहेंगी।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications