INM vs ENM Dream11 Prediction: Intertnational Masters League T20 के मैच की Fantasy Team बनाने से पहले, जरूर पढ़ें खास टिप्स

इंडियन मास्टर्स ने जीत के साथ शुरुआत की थी (Photo Credit: X/@sachin_rt)
इंडियन मास्टर्स ने जीत के साथ शुरुआत की थी (Photo Credit: X/@sachin_rt)

Intertnational Masters League T20 Dream11 Tips: IML T20 के तीसरे मैच में आज भारत का सामना इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) नवी मुंबई में होगा। इंडिया मास्टर्स ने पहले मैच में श्रीलंका मास्टर्स को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हराया था और इस मैच में लगातार दूसरी जीत के इरादे से उतरेंगे। इंग्लैंड मास्टर्स का यह टूर्नामेंट में पहला मैच है।

Ad

इंडिया मास्टर्स ने पहले मैच में स्टुअर्ट बिन्नी (31 गेंद 68) और युसूफ पठान (22 गेंद 56) की धुआंधार पारियों की मदद से 222/4 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 218/9 का स्कोर ही बना सकी थी। युवराज सिंह ने उस मैच में 31 रन का योगदान देने के अलावा एक शानदार कैच भी पकड़ा था। इस मैच में फैंस को सचिन तेंदुलकर से एक बढ़िया पारी की उम्मीद होगी।

Ad

INM vs ENM के बीच IML T20 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI

India Masters

सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अम्बाती रायडू (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, युसूफ पठान, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, शाहबाज़ नदीम, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन

England Masters

इयोन मॉर्गन (कप्तान), फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), केविन पीटरसन, जो डेनली, इयान बेल, टिम ब्रेसनन, दिमित्री मैस्करहेनस, स्टीवन फिन, बॉयड रैंकिन, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम

मैच डिटेल

मैच - India Masters vs England Masters, IML T20

तारीख - 25 फरवरी 2025, 7.30 PM IST

स्थान - Dr DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai

पिच रिपोर्ट

Dr DY Patil Sports Academy में एक बड़े स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है और ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। पहले खेलने वाली टीम को 200 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी ताकि बाद में खेलने वाली टीम पर दबाव बनाया जा सके।

INM vs ENM के बीच IML T20 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Dream11 Fantasy Suggestion #1: अम्बाती रायडू, सचिन तेंदुलकर, युसूफ पठान, इयोन मॉर्गन, केविन पीटरसन, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, टिम ब्रेसनन, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी

कप्तान - स्टुअर्ट बिन्नी, उपकप्तान - युसूफ पठान

Dream11 Fantasy Suggestion #2: अम्बाती रायडू, सचिन तेंदुलकर, युसूफ पठान, गुरकीरत सिंह मान, इयोन मॉर्गन, केविन पीटरसन, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, टिम ब्रेसनन, अभिमन्यु मिथुन

कप्तान - इरफ़ान पठान, उपकप्तान - युवराज सिंह

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications