Intertnational Masters League T20 Dream11 Tips: IML T20 के सातवें मैच में आज भारत का सामना साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) वडोदरा में होगा। इंडिया मास्टर्स ने अपने पहले दो मैच में श्रीलंका और इंग्लैंड को हराया था, वहीं साउथ अफ्रीका मास्टर्स को पहले मैच में श्रीलंका मास्टर्स ने हराया था।पहले मैच में श्रीलंका को रोमांचक मैच में हराने के बाद इंडिया मास्टर्स ने दूसरे मैच में इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराया था। उस मैच में गुरकीरत सिंह मान ने 35 गेंदों में 63 रन की धुआंधार पारी खेली थी, वहीं सचिन तेंदुलकर ने 21 गेंद में 34 और युवराज सिंह ने 14 गेंद में 27 रन की पारी खेली थी। गेंदबाजी में धवल कुलकर्णी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे।INM vs SAM के बीच IML T20 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XIIndia Mastersसचिन तेंदुलकर (कप्तान), अम्बाती रायडू (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, युसूफ पठान, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुनSouth Africa Mastersजैक्स कैलिस (कप्तान), मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, डेन विलास, जैक्स रुडोल्फ, अल्विरो पीटरसन, वर्नन फिलैंडर, थंडी शबालाला, एडी ली, मखाया एंटिनी, गार्नेट क्रूगरमैच डिटेलमैच - India Masters vs South Africa Masters, IML T20तारीख - 1 मार्च 2025, 7.30 PM ISTस्थान - BCA Stadium, Vadodaraपिच रिपोर्टVadodara में एक बड़े स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है और ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। पहले खेलने वाली टीम को 180 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी ताकि बाद में खेलने वाली टीम पर दबाव बनाया जा सके।INM vs SAM के बीच IML T20 मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: अम्बाती रायडू, सचिन तेंदुलकर, युसूफ पठान, हाशिम अमला, गुरकीरत सिंह मान, जैक्स कैलिस, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, धवल कुलकर्णीकप्तान - गुरकीरत सिंह मान, उपकप्तान - युवराज सिंहDream11 Fantasy Suggestion #2: डेन विलास, सचिन तेंदुलकर, युसूफ पठान, हाशिम अमला, गुरकीरत सिंह मान, जैक्स कैलिस, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णीकप्तान - हाशिम अमला, उपकप्तान - इरफ़ान पठान