इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान बोर्ड पर साधा निशाना, प्रमुख खिलाड़ी को हटाए जाने को लेकर दी तीखी प्रतिक्रिया

Group D, Pakistan v Zimbabwe - Cricket World Cup 2007
इंजमाम उल हक ने दी तीखी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने पीसीबी पर जमकर निशाना साधा है। पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज (Mohammed Hafeez) को उनके पद से हटाए जाने को लेकर इंजमाम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह से पाकिस्तान क्रिकेट को नहीं चलाया जा सकता है। इंजमाम के मुताबिक हफीज और वहाब रियाज की नियुक्ति एकसाथ ही हुई थी लेकिन टीम के खराब परफॉर्मेंस के लिए सिर्फ हफीज को ही बलि का बकरा बना दिया गया।

Ad

वर्ल्ड कप 2023 में खराब परफॉर्मेंस के बाद मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान टीम का डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। हालांकि उनकी कोचिंग में टीम को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा और इसी वजह से मोहम्मद हफीज को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। मोहम्मद हफीज की जब नियुक्ति हुई थी तभी वहाब रियाज को भी चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई थी और वो अभी भी अपने पद पर बने हुए हैं।

मोहम्मद हफीज को अकेले जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है - इंजमाम उल हक

इंजमाम उल हक के मुताबिक खराब प्रदर्शन के लिए अकेले मोहम्मद हफीज को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है। एनडीटीवी के मुताबिक उन्होंने कहा,

मोहम्मद हफीज को टीम डायरेक्टर के पद से हटाए जाने का कारण क्या कोई बता सकता है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टूर के बाद मोहम्मद हफीज को तो हटा दिया गया लेकिन वहाब रियाज को चीफ सेलेक्टर के तौर पर बरकरार रखा गया है। इसकी क्या वजह है ? दोनों की नियुक्ति क्या एक ही समय में नहीं हुई थी और दोनों को क्या एक ही जिम्मेदारी नहीं दी गई थी तो फिर केवल हफीज को ही क्यों जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, वहाब रियाज को क्यों नहीं ? पाकिस्तान क्रिकेट इस तरह से नहीं चल सकता है। ये समय है कि बोर्ड के अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी को समझें।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications