GT vs DC: अंपायर के फैसले से शुभमन गिल का चढ़ा पारा, मैदान पर बहस करते आए नजर; देखें वीडियो 

Shubman Gill, GT vs DC, IPL 2025
शुभमन गिल अंपायर से बहस करते हुए (Pc: JioHotstar)

Shubman Gill Exchange words with Umpire: IPL 2025 में आज डबल हेडर है और दिन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए हैं। दिल्ली की पारी के दौरान एक वाकये ने सभी फैंस का ध्यान आकर्षित किया, जिसमें शुभमन गिल को अंपायर से बहस करते हुए देखा गया

Ad

शुभमन गिल और अंपायर के बीच हुई बहस

दरअसल, ये वाकया दिल्ली की पारी के 19वें ओवर के बाद देखने को मिला। धीमे ओवर रेट के चलते जीटी को पेनाल्टी मिली थी। इसकी वजह से आखिरी ओवर में एक एक्स्ट्रा फील्डर को सर्कल में रहने को कहा गया। शायद इसी फैसले से गिल खुश नहीं थे और वो अंपायर के सामने अपना पक्ष रखते हुए नजर आए।

इसी दौरान ईशांत शर्मा ज्यादा थक जाने की वजह से मैदान से बाहर चल गए थे और उनकी जगह शेरफेन रदरफोर्ड मैदान पर आए थे। दिल्ली की पारी का 20वां ओवर साई किशोर ने किया, जिसमें 9 रन आए।

आप भी देखें ये वीडियो:

Ad

गुजरात को जीत के लिए मिला 204 रन का टारगेट

अहमदाबाद में हो रहे इस मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात के सामने जीत के लिए 204 रन का टारगेट रखा है। पहले खेलते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। अभिषेक पोरेल और करुण नायर पहले विकेट के लिए सिर्फ 23 रन जोड़ पाए थे। हालांकि, इसके बाद के आने वाले बल्लेबाजों अपनी छोटी-छोटी पारियों की जरिए टीम को 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा करने में मदद की।

टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान अक्षर पटेल ने बनाए। उन्होंने 32 गेंदों पर 39 रन बनाए। अपनी इस पारी में अक्षर ने दो छक्के और एक छक्का लगाया। उनके अलावा आशुतोष शर्मा ने 37 रन की अहम पारी खेली। गुजरात को इस मैच को अपनी गिरफ्त में करने के लिए 204 रन बनाने होंगे। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications