3 खिलाड़ी जिन्होंने IPL 2024 में 7 करोड़ से अधिक कमाए लेकिन बुरी तरह फ्लॉप रहे 

ग्लेन मैक्सवेल और देवदत्त पडीक्कल (PC: BCCI)
ग्लेन मैक्सवेल और देवदत्त पडीक्कल (PC: BCCI)

3 players earned more than 7 crore but Failed to perform in IPL 2024: रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले से आईपीएल 2024 का समापन हुआ। इस मुकाबले में केकेआर ने हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी और ट्रॉफी अपने नाम की।

Ad

मिचेल स्टार्क ने केकेआर टीम मैनेजमेंट द्वारा आईपीएल 2024 के लिए उनके ऊपर 24.75 करोड़ रूपये को इन्वेस्ट करने के फैसले को सही साबित किया। स्टार्क ने फाइनल में 14 रन देकर दो विकेट हासिल किये और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। इससे पहले क्वालीफ़ायर 1 में भी स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की थी।

हालाँकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो मोटी रकम मिलने के बाद भी आईपीएल 2024 में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।

ये हैं वो 3 खिलाड़ी जो आईपीएल 2024 में 7 करोड़ से अधिक कमाने के बाद भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे

3. कुमार कुशाग्र

कुमार कुशाग्र आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल थे। दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को 7.20 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। फैंस ने उम्मीद जताई थी कि कुशाग्र डीसी की प्लेइंग XI में अपने प्रदर्शन के जरिये जगह पक्की करने में कामयाब रहेंगे, लेकिन उन्होंने निराश किया। कुशाग्र 4 मैचों में सिर्फ 3 रन ही बना पाए।

2. देवदत्त पडीक्कल

Ad

आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड के जरिये देवदत्त पडीक्कल (7.75 करोड़ में) को अपने स्क्वाड में शामिल किया था। सीजन की शुरुआत से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि पडीक्कल अच्छा करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टूर्नामेंट में खेले 7 मैचों में वह फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 38 रन बना पाए।

1. ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 करोड़ में रिटेन किया था। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने इस सीजन में खेले 10 मैचों में सिर्फ 52 रन बनाये और गेंदबाजी में 6 विकेट झटके। मैक्सवेल मौजूदा सीजन में 4 बार अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications