विशाखापट्टनम में आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 16वां मुकाबला हो रहा है। मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया और 272/7 का स्कोर खड़ा किया। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल भी है।केकेआर की ओर से सुनील नारेन, अंगकृष रघुवंशी और आंद्रे रसेल की आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली। इन तीनों बल्लेबाजों के आगे दिल्ली कैपिटल्स के सभी गेंदबाज बेबस नजर आये। नारेन ने 39 गेंदों में 85 रन बनाये, जिसमें सात चौके और सात छक्के शामिल रहे। रघुवंशी ने 27 गेंदों में ताबतोड़ 54 रन बनाये। इसके बाद रसेल का शो देखने को मिला। रसेल ने अपनी जोरदार हिटिंग पावर दिखाई और 19 गेंदों में 41 रन बनाये। उनके बल्ले से चार चौके और तीन छक्के निकले। रिंकू सिंह ने भी 8 गेंदों में 26 रनों की अहम पारी खेली। नारेन और रसेल की आक्रामक बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ आईं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को खराब गेंदबाजी के लिए ट्रोल किया जा रहा है।सुनील नारेन, आंद्रे रसेल की तूफानी बल्लेबाजी और दिल्ली कैपिटल्स की खराब गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:(मैच से पहले सुनील नारेन के साथ गौतम गंभीर:)(सुनील नारेन बल्लेबाजी करते हुए जब प्रतिद्वंद्वी टीम आरसीबी, डीसी, पीबीकेएस हो:)(सुनील नारेन को ओपनर बनाना आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा फैसला है। इस जादुई फैसले के लिए गौतम गंभीर को सलाम।) (भाई आंद्रे रसेल कभी रियल लाइफ में मेरे सामने आजाये अगर तो हाथ जोड़ लूंगा तुरंत।)(सुनील नारेन की बल्लेबाजी देखने के बाद अन्य टीम प्रबंधन:)(क्या हाल है डीसी वालो)(सुनील नारेन डीसी गेंदबाजों के साथ:)(डीसी के खिलाफ सुनील नारेन।)(अगर सबसे ज्यादा वाइड गेंद फेंकने की कोई ट्रॉफी है तो इसमें कोई शक नहीं कि दिल्ली कैपिटल्स ही इसे जीतेगी।)