मौजूदा समय में भारत में आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन का रोमांच जारी है, जिसका सभी क्रिकेट फैंस भरपूर लुत्फ़ उठा रहे हैं। इस सीजन में फैंस एक बार लम्बे इतंज़ार के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) को एक्शन में देख रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) को भी धोनी की तारीफों के पुल बांधते देखा गया, जो पूर्व भारतीय कप्तान के बहुत बड़े फैन हैं।बता दें कि अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म 'मैदान' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो इसी महीने की 10 तारीख को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में अजय एक कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ प्रियामणि भी मुख्य किरदार निभा रही हैं।दोनों स्टार्स सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हो रहे आईपीएल के 18वें मुकाबले से पहले प्री मैच शो का हिस्सा बने। इस दौरान शो की होस्ट ने अजय देवगन से पूछा कि सर हम सब जानते हैं कि आप धोनी के बहुत बड़े फैन हो और उनसे मिल चुके हो। अगर आपको धोनी की लीडरशिप बुक से कोई एक रूल चुराना हो तो वो क्या होगा? इसके जवाब में बॉलीवुड एक्टर ने कहा,एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के अलावा मैंने कप्तानी में धोनी को कभी दबाव में नहीं देखा। चाहे वो अंदर से होते होंगे लेकिन मैंने उनके चेहरे पर उस दबाव को नहीं देखा। वह हमेशा शांत रहते हैं और चाहे जैसी स्थिति हो वो हमेशा कंट्रोल में रहते है। उनके कंट्रोल से पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ जाता है और उन्हें लगता है कि धोनी के पास कुछ प्लान है और कुछ हो जायेगा। एक दर्शक के तौर पर जब मैच गंभीर स्थिति में फंसा होता है, तो धोनी का टेंशन फ्री चेहरा देखकर लगता है कि कुछ हो जायेगा। यही उनकी खासियत है।इस दौरान प्रियामणि से पूछा गया कि क्या धोनी को आईपीएल के इस सीजन में बल्लेबाजी करने के लिए ऊपर आना चाहिए? तो उन्होंने कहा,बिल्कुल नहीं। जहां वो खेल रहे हैं अच्छा कर रहे हैं और उन्हें कुछ बदलने की जरूरत नहीं।आप भी देखें यह वीडियो: