IPL 2024 : KKR के सामने आई नई मुसीबत, देर रात तक हवा में फंसे रहे खिलाड़ी, अभी भी कोलकाता नहीं पहुंच पाई टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम हवा में ही फंसी (Photo Credit - BCCI)
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम हवा में ही फंसी (Photo Credit - BCCI)

KKR Flight Diverted After Bad Weather : कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला था। इसके बाद पूरी टीम को वापस कोलकाता लौटना था लेकिन टीम बीच में ही फंस गई। खराब मौसम की वजह से केकेआर के फ्लाइट की दो बार फेल लैंडिंग हुई और टीम अभी भी कोलकाता नहीं पहुंच पाई है। टीम को वाराणसी में ही रुकना पड़ा और मंगलवार दोपहर को टीम कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी।

Ad

आंधी-तूफान की वजह से फ्लाइट हुई डायवर्ट

दरअसल कोलकाता में सोमवार को आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई। ऐसे में खराब मौसम के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स का चार्टर प्लेन सफल लैंडिंग नहीं कर सका। ऐसे में इस फ्लाइट को डाइवर्ट करने का फैसला लिया गया। इसे पहले गुवाहाटी और फिर वाराणसी की तरफ डायवर्ट किया गया। केकेआर की तरफ से सोशल मीडिया पर इसको लेकर लगातार अपडेट दिए गए। केकेआर ने देर रात 1:20 बजे ट्वीट करके बताया,

खराब मौसम की वजह से एक बार फिर कोलकाता में लैंडिंग नहीं हो पाई और इसी वजह से फ्लाइट को वाराणसी की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। इस वक्त हम लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हैं।
Ad

वहीं केकेआर की तरफ से रात 3 बजे एक और अपडेट आया कि टीम पूरी टीम वाराणसी में ही रुकी हुई है।

केकेआर की टीम वाराणसी के होटल में ही रात में रुकेगी। टीम की कोलकाता के लिए रिटर्न फ्लाइट मंगलवार दोपहर को है।
Ad

केकेआर ने लखनऊ को एकतरफा हराया

आपको बता दें कि केकेआर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 16.1 ओवर में सिर्फ 137 रन बनाकर सिमट गई। केकेआर की तरफ से इस मैच में सुनील नरेन ने एक बार फिर जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने मात्र 39 गेंद पर 6 चौके और 7 छक्के की मदद से 81 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान भी उन्होंने एक विकेट चटकाया और उनके इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। केकेआर अब प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आ गई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications