IPL 2024: विराट के विकेट पर मचा बवाल, अंपायर पर भी कोहली ने निकाला गुस्सा; देखें पूरी घटना का Video

तीसरे अंपायर के फैसले से गुस्सा हुए विराट कोहली (photo: X)
तीसरे अंपायर के फैसले से गुस्सा हुए विराट कोहली (photo: X)

Virat Kohli angry after getting out: आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हो रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हो रहे इस मैच में आरसीबी को जीत के लिए 223 रनों का टारगेट मिला है। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत अच्छी लग रही थी, तभी विराट कोहली फुल टॉस गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।

Ad

फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली की जोड़ी, जब क्रीज पर उतरी तब दोनों काफी अच्छी लय में दिखे। किंग कोहली ने पहली गेंद से ही गेंदबाजों पर हमला बोल दिया छह गेंदों में 18 रन बना दिए लेकिन फिर वह आउट हो गए। हालाँकि, उनका विकेट काफी चर्चा का विषय रहा।

दरअसल, केकेआर की ओर से पारी का तीसरा ओवर हर्षित राणा ने किया और कोहली स्ट्राइक पर थे। राणा ने पहली गेंद फुल टॉस फेंकी, जिसकी ऊंचाई कमर से ऊपर लग रही थी, उस पर कोहली ने शॉट खेला और गेंद हवा में गई, राणा ने अपनी ही गेंद पर एक आसान कैच पकड़ा। अंपायर ने कोहली को आउट करार दिया, लेकिन स्टार बल्लेबाज को गेंद की ऊंचाई कमर से ऊपर लगी। इसी वजह से कोहली ने डीआरएस की मांग की, रीप्ले में दिख रहा था कि जब कोहली ने गेंद को हिट किया तो उसकी ऊंचाई कमर से ऊपर थी।

हालाँकि, तीसरे अंपायर ने कहा कि कोहली क्रीज के बाहर थे, इसी वजह से गेंद उचित है और उन्हें पवेलियन जाना होगा। तीसरे अंपायर के फैसले से कोहली गुस्सा हो गए और ऑन-फील्ड अंपायर से बहस भी करते नजर आये। वहीं, ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हुए भी कोहली के चेहरे पर गुस्सा साफ़ झलक रहा था और उन्होंने गुस्से में जमीन पर अपने बल्ले से हिट भी किया।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad
Ad

कोहली को आउट दिए जाने के फैसले पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आईं सामने

Ad

(अविश्वसनीय! यह एक उचित डिलीवरी कैसे है?)

Ad

(अविश्वसनीय अंपायरिंग यह स्पष्ट रूप से नो बॉल थी।)

Ad

(विराट कोहली तीसरे अंपायर के फैसले से नाखुश हैं।)

Ad

(इस हिसाब से तो मुंह पे लगी हुई फुलटॉस भी नो बॉल नहीं होगी।)

(यह स्पष्ट रूप से नो बॉल थी क्योंकि जब गेंद आई तो वह क्रीज के बाहर खड़े थे।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications