Kavya Maran reaction on Rahul Tripathi Run out: आईपीएल 2024 का क्वालीफ़ायर 1 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालाँकि, उनका फैसला टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ। केकेआर के गेंदबाज शुरुआत से ही हैदराबाद के बल्लेबाजों पर हावी नजर आये और उन्होंने विकेट निकालने के साथ रन भी रोके। हालाँकि, एसआरएच की ओर से राहुल त्रिपाठी जबरदस्त लय में जरूर दिखे लेकिन वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हुए, जिसके बाद वह काफी निराश दिखे। वहीं, फ्रेंचाइजी की मालकिन काव्या मारन भी गुस्से में चिल्लाती नजर आईं।अब्दुल समद की वजह से राहुल त्रिपाठी हुए रनआउटट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद हैदराबाद की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने मोर्चा संभाला और उन्होंने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। त्रिपाठी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर 12वां अर्धशतक पूरा किया।ऐसा लग रहा था कि राहुल अंत तक बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद करेंगे, लेकिन 14वें ओवर में वह अजीबोगरीब तरीके से रनआउट हो गए। ओवर की दूसरी गेंद पर अब्दुल समद ने कवर की दिशा में शॉट खेला और वह सिंगल लेने के लिए दौड़ पड़े। वहीं, राहुल त्रिपाठी दूसरे छोर से क्रीज से बाहर जरूर निकले, लेकिन उनका ध्यान गेंद की तरफ था। इस बीच आंद्रे रसेल ने शानदार फील्डिंग करते हुए गेंद को पकड़कर विकेटकीपर की ओर थ्रो कर दिया और गुरबाज ने गिल्लियां बिखेर दीं।हालाँकि, समद दूसरे छोर के करीब पहुँच गए थे और इसी वजह से त्रिपाठी रनआउट हो गए। आउट होने के बाद त्रिपाठी काफी निराश दिखाई दिए और वो पवेलियन की सीढ़ियों पर बैठकर अफ़सोस मनाते भी देखे गए। वहीं, टीम की मालकिन काव्या मारन भी त्रिपाठी के रनआउट होने पर स्टैंड से गुस्से में चिल्लाती नजर आईं। त्रिपाठी 35 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हुए।त्रिपाठी को रनआउट करवाने वाले समद कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 12 गेंद में 16 रन बनाकर चलते बने। वहीं, हैदराबाद की पारी पूरे ओवर नहीं टिक पाई और टीम तीन गेंद शेष रहते 159 का ही स्कोर बना पाई।