Fans troll Mumbai Indians for poor umpiring during LSG innings: आईपीएल 2024 के 48वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एलएसजी ने एमआई की टीम को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी।इस मुकाबले में खराब अंपायरिंग का वाकया भी देखने को मिला, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। दरअसल, यह वाकया लखनऊ की बल्लेबाजी के दौरान 19वें ओवर का है, जिसे मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या ने किया। पहली गेंद को आयुष बदोनी ने ऑफ साइड में खेला। वहां, खड़े फील्डर ने दौड़कर गेंद को पकड़ा और विकेटकीपर इशान किशन की ओर थ्रो किया। इशान ने गेंद को पकड़ने के बाद गिल्लियों को बिखेरने का प्रयास किया, लेकिन पहली बार में वो फेल हो गए। हालाँकि, उन्होंने दूसरे प्रयास में गिल्लियों को बिखेरा।रनआउट का यह मामला तीसरे अंपायर के पास गया। रीप्ले देखने में पहले तो ऐसा प्रतीत हुआ कि बदोनी क्रीज में पहुंच गए थे, लेकिन गौर से देखने पर पता चला कि क्रीज में पहुंचने के बाद उनका बल्ला उठ चुका था। हालाँकि, नियमों के हिसाब से इसे रन आउट नहीं दिया जाना चाहिए था लेकिन तीसरे अंपायर ने बदोनी को आउट करार दिया। अंपायर के फैसले पर बदोनी को भी भरोसा नहीं हुआ और फैंस भी काफी हैरान हुए। खराब अंपायरिंग को लेकर अब सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हो रहा है और मजेदार रिएक्शन और मीम्स देखने को मिल रहे हैं।खराब अंपायरिंग को लेकर मुंबई इंडियंस की जमकर उड़ी खिल्ली(अंपायर इंडियंस फिर से वापस आ गए हैं।)(आइए अंबानी के अंपायर इंडियंस पर हंसें कि इतनी धांधली के बाद भी मैच हार गए।)(अंपायर इंडियंस, कप्तान और उपकप्तान की टीम को हराने के बाद केएल राहुल।)(यहां तक कि इम्पैक्ट अंपायर भी मुंबई इंडियंस को नहीं बचा सकते।) View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब हो कि मौजूदा सीजन में यह मुंबई इंडियंस की सातवीं हार है। अब उसके लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की राह काफी मुश्किल हो गई है। दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स के अब 12 पॉइंट्स हो गए हैं और टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।