Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2024 का 55वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हो रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे इस मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173/8 का स्कोर बनाया है। हालाँकि, इसमें टीम के प्रमुख बल्लेबाजों का योगदान ना के बराबर रहा, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी किया जा रहा है।पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और 56 रनों की पार्टनरशिप हुई। हेड ने नो बॉल पर मिले जीवनदान का फ़ायदा उठाया और 48 रन बनाये। हालाँकि, उनके अलावा मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन जैसे प्रमुख बल्लेबाज मुंबई के गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आये। यही वजह रही कि एक समय पर 136 के स्कोर पर एसआरएच के 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे।अंतिम ओवरों में कप्तान पैट कमिंस ने मोर्चा संभाला और उन्होंने 17 गेंदों में 35* रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। कमिंस की पारी की बदौलत हैदराबाद की टीम 174 रनों का चुनौतीपूर्ण टारगेट खड़ा कर पाने में सफल हो पाई। सोशल मीडिया पर हैदराबाद के प्रमुख बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन को लेकर मजेदार मीम्स देखने को मिल रहे हैं।SRH के प्रमुख बल्लेबाजों के प्रदर्शन को लेकर आये मीम्स और प्रतिक्रियाओं पर एक नजर: View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post(अब तक खराब टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन करने के बाद मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की है।)(एमआई की गेंदबाजी शानदार थी। भाग्य के कारण SRH को शुरुआती ओवरों में रन मिले। पिच पेसर्स के लिए मददगार लग रही है। हार्दिक ने शानदार गेंदबाजी की और चावला ने भी। बुमराह हमेशा की तरह सर्वश्रेष्ठ हैं। SRH के पावर हिटर इस ट्रैक पर टिक नहीं सके।) View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब हो कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की रेस में चौथे स्थान पर चल रही है। अगर आज के मैच में वे मुंबई इंडियंस को मात देने में सफल रहते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़ कर अंक तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज हो जायेंगे।