मोहम्मद शमी ने सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ IPL 2024 में गुजरात टाइटंस का बढ़ाया हौसला, अपनी तस्वीरों के साथ दिया खास सन्देश

Picutre Courtesy: Mohamad Shami Twitter
Picutre Courtesy: Mohamad Shami Twitter

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) अपने तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) का सामना करने उतरी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात के सामने जीत के लिए 163 रनों का टारगेट रखा है। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने मैच के दौरान अपनी टीम गुजरात टाइटंस का हौसला बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया।

Ad

मोहम्मद शमी ने फरवरी में अपनी एड़ी की सर्जरी कराई थी और इन दिनों वह पूरी तरह बेड रेस्ट पर हैं। इसी वजह से धाकड़ गेंदबाज आईपीएल के 17वें सीजन में भी हिस्सा नहीं ले पाया। हालाँकि, इसके बावजूद वह अपनी टीम को सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

रविवार को शमी ने जीटी के खिलाड़ियों को चीयर करने के लिए अपने X अकाउंट से एक ट्वीट किया और जिसमें कुछ तस्वीरें भी थी। इन तस्वीरों में शमी बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान वह अपने पैड पर मैच का लुत्फ़ भी उठा रहे हैं।

शमी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

हमारी गुजरात टाइटंस को शुभकामनाएं भेज रहा हूँ।
Ad

गौरतलब हो कि शमी को चोट वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान लगी थी। इसके बाद से वह एक्शन से दूर हैं और अगले कुछ महीनों तक वह रिकवरी पीरियड में रहेंगे। तस्वीरों में भी शमी के पैर में पट्टी बंधी हुई नजर आ रही है।

शमी गुजरात टाइटंस टीम का अहम हिस्सा हैं। 2022 में वह जीटी की फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े थे और दो सीजन में 48 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। गुजरात को लगातार दो बार फाइनल तक पहुंचाने में दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की अहम भूमिका रही है। इस सीजन में भी जीटी और उसके फैंस अपने अनुभवी गेंदबाज को काफी मिस कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications