IPL 2024: मुंबई इंडियंस के खेमे में नया बवाल; कई बड़े खिलाड़ियों ने कोचिंग स्टाफ से की हार्दिक पांड्या की शिकायत !

हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर उठे सवाल (Photo Credit - BCCI)
हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर उठे सवाल (Photo Credit - BCCI)

Hardik Pandya's Leadership Questioned by Senior Players : मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में काफी खराब रहा है। सीजन के आगाज से पहले हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से लाकर टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन टीम सबसे पहले टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर काफी सवाल भी उठ रहे हैं। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंडियंस के कुछ अहम खिलाड़ियों ने कोचिंग स्टाफ से हार्दिक पांड्या की शिकायत की है और उनकी कप्तानी पर सवाल उठाए हैं।

Ad

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन नहीं रहा है अच्छा

आईपीएल 2024 से पहले दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटा दिया गया था। उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अभी तक अच्छा नहीं रहा है। मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। टीम 12 मैचों में 4 जीत और 8 हार के साथ अंक तालिका में 9वें पायदान पर है। अब अगर मुंबई इंडियंस की टीम अपने बचे हुए दो मैच जीत भी ले, तब भी वो प्लेऑफ में नहीं जा पाएंगे।

हार्दिक पांड्या जबसे कप्तान बने हैं, उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। पहले फैंस ने उनको जमकर ट्रोल किया और अब खबर आ रही है कि कुछ अहम खिलाड़ियों ने भी उनके ऊपर सवाल उठाए हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंडियंस के कुछ प्लेयर्स ने कोचिंग स्टाफ से हार्दिक पांड्या के कप्तानी की शिकायत की है। रिपोर्ट के मुताबिक,

मुंबई इंडियंस के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों ने कोचिंग स्टाफ को बताया है कि हार्दिक पांड्या के लीडरशिप स्टाइल की वजह से ड्रेसिंग रूम के माहौल में उतनी एनर्जी नहीं थी।
Ad

सीनियर प्लेयर्स ने उठाए हार्दिक पांड्या पर सवाल - रिपोर्ट

वहीं इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि मुंबई इंडियंस के एक ऑफिशियल ने कहा कि पहले प्लेयर 10 साल तक रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने के आदी हो चुके थे। लीडरशिप में बदलाव की वजह से थोड़ी बहुत दिक्कतें हुई हैं। खेल में ये सारी चीजें होती रहती हैं।जब भी किसी टीम के लीडरशिप में बदलाव होता है तो फिर ये रेगुलर समस्याएं आती हैं।

खबरों के मुताबिक प्लेयर्स और कोचिंग स्टाफ की एक मैच के बाद मुलाकात हुई थी। इस मीटिंग में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज प्लेयर थे। खाने के दौरान इन्होंने टीम के अच्छा ना करने का कारण बताया। कहा ये भी जा रहा है कि बाद में सीनियर प्लेयर्स और टीम मैनेजमेंट के बीच वन टू वन बात भी हुई थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications